अमेरिका से भारत पहुंचा 16 लाख बैरल कच्चा तेल

नई दिल्ली । भारत को आज अमेरिका के कच्चे तेल की पहला खेप प्राप्त हो गई है। सरकारी स्वामित्व वाली इंडियन ऑयल कार्पोरेशन (आईओसी) ने ओडिशा के पारादीप बंदरगाह पर 1.6 मिलियन बैरल (16 लाख बैरल) कच्चे तेल की डिलीवरी प्राप्त की है। कंपनी की ओर से जारी किए गए एक बयान में कहा गया, आईओसी पारादीप, हल्दिया (पश्चिम बंगाल में), बरौनी (बिहार में) और बोंगाईगांव (असम में स्थित) की रिफाइनरी में कच्चे तेल को प्रोसेस्ड (संशोधित) करेगी। इसमें आगे कहा गया, आईओसी भारत की पहली सरकारी रिफाइनरी बन गई…

Read More