वेटिकन सिटी । पोप फ्रांसिस ने कहा कि वह बांग्लादेश में रोहिंग्या शरणार्थियों की बदहाली की व्यथा को सुनकर रो पड़े थे। उन्होंने कहा कि रोहिंग्या लोगों से मुलाकात म्यामार और बांग्लादेश की उनकी यात्रा के लिए एक शर्त थी। पोप की रोहिंग्या लोगों से मुलाकात म्यामार में हिंसा के कारण भाग रहे मुस्लिम अल्पसंख्यकों के साथ एकजुटता जताने का सूचक थी और फ्रांसिस ने रोम लौटते समय विमान में पत्रकारों से कहा कि शरणार्थी भी रो रहे थे। मैं जानता था कि मैं रोहिंग्या लोगों से मुलाकात करंगा लेकिन…
Read More