जेल से रिहा हुए हाई कोर्ट के पूर्व जज कर्नन

कोलकाता। कोलकाता उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश सी एस कर्नन को आज रिहा कर दिया गया। आपको बता दें कि, उन्हें 20 जून को कोर्ट की अवमानना के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।  कलकत्ता हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश सीएस कर्नन छह माह जेल की सजा काटने के बाद बुधवार को रिहा हो गए। उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने अवमानना के मामले में छह माह कैद की सजा सुनाई थी। पश्चिम बंगाल पुलिस ने कर्नन को तमिलनाडु के कोयंबटूर से 20 जून को गिरफ्तार किया था। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद वह करीब एक माह तक पुलिस से बचते रहे थे। चेन्नई में रह रहीं उनकी पत्नी सरस्वती कर्नन, अपने बड़े बेटे के साथ उन्हें जेल से लेने के लिए कोलकाता पहुंची हैं। सरस्वती कर्नन ने मंगलवार को कह कि वह (कर्नन) कल रिहा होंगे और इसीलिए मैं चेन्नई से कोलकाता आई हूं। चेन्नई कॉलेज में अर्थशास्त्र की प्रोफेसर सरस्वती कर्नन ने कहा कि वह आखिरी बार डेढ़ माह पहले प्रेसिडेंसी जेल में अपने पति से मिली थीं। उन्होंने कहा कि वे स्वस्थ व अच्छे थे। सुप्रीम कोर्ट ने पहली बार देश के हाई कोर्ट के किसी सीटिंग जज को अवमानना के मामले में सजा सुनाई थी। सुप्रीम कोर्ट ने नौ मई को अदालत की अवमानना के लिए उन्हें छह माह जेल की सजा सुनाई थी। वे उस समय कलकत्ता हाई कोर्ट के न्यायाधीश थे।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

One Thought to “जेल से रिहा हुए हाई कोर्ट के पूर्व जज कर्नन”

  1. I am extremely inspired with your writing talents as smartly as with the structure for your blog. Is that this a paid theme or did you modify it your self? Anyway keep up the nice quality writing, it’s uncommon to see a nice blog like this one today!

Leave a Comment