लखनऊ | उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी अयोध्या में इस बार दिवाली के मौके पर योगी आदित्यनाथ का पूरा मंत्रिमंडल मौजूद रहेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को इस बाबत निर्देश दे दिया है। इस दौरान यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरी कैबिनेट के साथ मौजूद रहेंगे।अधिकारी ने बताया कि इस दौरान मंदिरों की साफ-सफाई और रोशनी की विशेष व्यवस्थाएं होंगी। इसके साथ ही सरयू नदी में भव्य दीपदान करके इस आयोजन को और भव्यता दी जाएगी। जनभागीदारी बढ़ाने के लिए सरकार की कोशिश है कि हर घर से कम से कम 4 दीप निकलें।इस मौके पर मुख्यमंत्री लगभग 133 करोड़ रुपये की विकास योजनाएं भी शुरू करेंगे।अयोध्या के संतों व अफसरों का कहना है कि इस आयोजन को इतना भव्य बनाया जाएगा कि यह गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो सके।
अयोध्या में दिवाली पर पूरे मंत्रिमंडल के साथ मौजूद रहेंगे योगी

I am really inspired with your writing abilities and also with the structure for your weblog. Is this a paid subject or did you customize it your self? Either way stay up the nice high quality writing, it’s rare to see a nice blog like this one nowadays!