एसजीपीजीआई आरडीए द्वारा आन्दोलन की चेतावनी

लखनऊ। एसजीपीजीआई आरडीए द्वारा आन्दोलन की चेतावनी के बाद संस्थान के निदेशक प्रोफेसर राकेश कपूर ने बताया कि उनकी मॉगों को लेकर अस्पताल प्रशासन पूरी तरह प्रयास कर रहा हैं।हालाकिं एसजीपीजीआई आरडीए गुरुवार से अपने मांगों के लिए असहयोग आंदोलन करने की सूचना दी है।साथ ही संस्थान के निदेशक प्रोफेसर राकेश कपूर ने कहा कि अस्वस्थ मरीजों के हित के नाते वे अपने आंदोलन को स्थगित रखें। संस्थान के निदेशक प्रोफेसर राकेश कपूर ने समाज के प्रत्येक वर्ग के लोगों से तथा रेसिडेंट डॉक्टरों के अभिभावकों से भी अपील है कि वे अपने पुत्र तथा पुत्रियों को समझाएं की कि ऐसा कोई काम ना करें जिससे मरीजों का अहित हो एवं साथ ही साथ युवा डॉक्टरों का भी अहित हो क्योंकि यह याद रखना होगा के उत्तर प्रदेश शासन ने संजय गांधी पीजीआई में एस्मा लगा रखा है। रेजिडेंट डॉक्टर असहयोग आंदोलन ना करे और पीजीआई प्रशासन के साथ सहयोग करें जिससे कि उनके हितों के लिए उत्तर प्रदेश शासन में उनकी मांगों को बेहतर तरीके से प्रस्तुत की जा सके जिससे उनके पक्ष में शीघ्र अतिशीघ्र निर्णय की जा सकें।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment