जब बड़े बुजुर्ग अपने एकाकीपन से निकल बने आनंद-यात्री

चन्द्रकान्त पाराशर, एडीटर-ICN दिल्ली:- आईस्का(AISCA)द्वारा राजधानी दिल्ली के वायएमसीए ऑडिटोरियम में “हम आनंद यात्री” नामक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह विशेष कार्यक्रम वरिष्ठ नागरिकों के लिए वरिष्ठ नागरिकों द्वारा आयोजित किया गया जिसमें कुल 60 गीतों की सुरमयी प्रस्तुति ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया।         इस कार्यक्रम का आयोजन संस्था द्वारा समाज में निरंतर पसरते “ इंप्टिनेस सिंड्रोम “ के बारे में जनजागृति अभियान के अंतर्गत किया गया था. बुजुर्गों में आपसी मेलजोल बढ़ाना तथा उन्हें समाज के स्नेहपूर्ण धारा में लाना  इस…

Read More