लखनऊ : एरास लखनऊ मेडिकल कॉलेज के मनोरोग विभाग द्वारा एक अत्यंत सफल “हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग वर्कशॉप ऑन न्यूरोमॉडुलेशन” का आयोजन 12 अप्रैल को किया गया। इस कार्यशाला का नेतृत्व डॉ. अलीम सिद्दीकी द्वारा किया गया और इसमें दो विशिष्ट अतिथि वक्ताओं – डॉ. शोभित गर्ग (प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, मनोचिकित्सा विभाग, SGRRIMS, देहरादून) तथा डॉ. सुजिता कुमार कर (अतिरिक्त प्रोफेसर, KGMU, लखनऊ) – ने भाग लिया। यह वर्कशॉप मनोरोग विज्ञान में हाल ही में उपलब्ध हुई अत्याधुनिक तकनीकों RTMS (Repetitive Transcranial Magnetic Stimulation) एवं TDCS (Transcranial Direct Current Stimulation) पर केंद्रित…
Read More