चन्द्रकान्त पाराशर, Editor-ICN दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : माँ संस्थान”के तत्वावधान में मार्गदर्शक सामाजिक शोध संस्थान,रायपुर द्वारा नालेज पार्क-3 ग्रेटर नोएडा स्थित वीकेएस गार्डन के सभागार में आवासीय तीन दिवसीय -“सामाजिक उत्थान व स्वराज का पुनर्जागरण” कार्यक्रम का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। यह आयोजन जाने माने वयोवृद्ध समाजसेवी आ०बजरंग मुनि जी के संरक्षण और मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य स्वराज की अवधारणा को पुनर्जीवित कर जनमानस को आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण की दिशा में प्रेरित करना था। इस अवधि में हुए वैदिक-यज्ञ में आगंतुक स्वराजियों ने सहर्ष भाग लेकर आहुति दी। इस…
Read More