भारत देश के नामकरण विषय पर केंद्रित “भारतनामा” पुस्तक पर प्रथम वेबीनार परिचर्चा सम्पन्न

चन्द्रकान्त पाराशर , एडीटर-ICN हिंदी 

शिमला हिल्स : बसंत पंचमी के पावन पर्व पर भारतीय ज्ञानपीठ के आयोजन वाक् के अन्तर्गत डॉ. प्रभाकिरण जैन द्वारा संपादित पुस्तक भारतनामा पर प्रथम वेबीनार परिचर्चा सम्पन्न हुई। आयोजन की अध्यक्षता डॉ. स्वस्तिश्री चारुकीर्ति जी ने की।प्रो.श्रीप्रकाशमणि त्रिपाठी के सांनिध्य में “हमारे देश का नामकरण कौन से भरत के नाम पर हुआ।वेद, पुराण एवं अन्य धर्म ग्रंथों में इस विषय पर प्रमाण कौन से भरत को वास्तव में हमारे देश के नामकरण का हेतु स्वीकार करते हैं” इस विषय पर डा अमित राय जैन, डॉ पांखुरी वक़्त जोशी , श्री संजय सोनवणी ने अपने विचार व्यक्त किये।
ज्ञानपीठ के प्रबंध न्यासी साहू अखिलेश जैन एवं निदेशक वरिष्ठ पत्रकार मधुसूदन आनंद जी की उपस्थिति से गरिमा युक्त आयोजन का संचालन आकाश जैन ने किया।


सर्वश्री करुणा शंकर शुक्ला, राकेश मेहता, शैलेन्द्र जैन, प्रशांत जैन,कमल कुमार जैन, सुदीप जैन, रीता दास राम, मनीषा जैन, नीलम जैन , अनुपमा जैन, नेहा पियूष गुरहा, अंकित कुमार पाटनी, राजेंद्र जैन, मेहुल जैन, अदिति पारीख, राकेश सुराणा, खुशबू जैन, भूपेंद्र जैन,सुनीता तिवारी तथा देश विदेश से गणमान्य विद्वानों एवं सत्यांवेशी महानुभावों ने ज़ूम आभासी माध्यम से जुड़कर इस आयोजन को सफल बनाया।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts