थाइलैंड। 18.07.2020. कोविड-19 से जूझता विश्व जब भय से विस्फारित नेत्रों से बड़ी महाशक्तियों को अपने दोनों हाथों में विध्वंसकारी हथियारों को तौलते देख रहा है और पल प्रति पल थोपे जा रहे विश्वयुद्ध के फिसलन भरे रास्ते पर कदम दर कदम विश्वयुद्ध की ओर अपने आो को अनायास ही फिसलता महसूस कर रहा है, उस समय कोई विश्व विकास की बात करे तो आश्चर्य तो होगा ही और साथ में राहत भी कि मानवता अभी भी कुछ लोगों में दिल बनकर धड़क रही है।भूख दुनिया के किसी भी हिस्से में हो, उसकी पीड़ा एक है।
बीमारी दुनिया के किसी भी देश में हो, उसकी वेदना एक है और मानवता संसार के किसी भी भूभाग पर करवट लेती हो, उसकी सोच एक है। जब समस्या वैश्विक हो, जब भूख वैश्विक हो और जब रोग वैश्विक हो तो समाधान, तृप्ति और चिकित्सा भी वैश्विक होना चाहिए। यह समय सरहदों के लिये युद्ध का नहीं वरन् सरहदों को पार कर हर असहाय व्यक्ति की सहायता करने का है। हम विश्व नागरिक हैं संपूर्ण विश्व का विकास ही हमारा विकास है। इन्हीं विचारों के समर्थकों की सोच का ही परिणाम है ‘आई सी एन’ ट्रस्ट जन्मी तो भारत में लेकिन जिसकी आँखों में संपूर्ण विश्व की पीड़ा है और जिसकी बाँहें विश्व के हर व्यक्ति के लिये पूरी आत्मीयता खुली है।
सकारात्मक व ज़िम्मेदार पत्रकारिता के मंच से ज़मीनी स्तर पर जुड़ कर रूरल इंटरप्रिन्यूरशिप का मिशन भारत से प्रारंभ होकर आज अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विश्व की पहली आवश्यकता बन गया है। आई सी एन क्लब की नींव ही इसीलिए रखी गई कि जिस विश्व ने पारस्परिक घृणा व नफ़रत के विध्वंसकारी परिणाम देखे हैं, वह पारस्परिक सहयोग के अद्भुत चमत्कार भी देख सके।
आज थाइलैंड के Moo 2 Banphue Udonthani स्थान पर आई सी एन वर्ल्ड द्वारा आन लाइन इंटरनेट व्यवस्था के माध्यम से इंटरनेशनल रूरल इंटरप्रिन्यूरशिप पर एक अंतर्राष्ट्रीय वेबशाप व वेबीनार का आयोजन थाइलैंड में ही उपस्थित आई सी एन के एडीटर (इंटरनेशनल) राजीव सक्सेना व सहयोगियों ने आयोजित कर विश्वयुद्ध को व्याकुल विश्व के सामने एक नायाब मिसाल पेश की। कृषि पर आधारित इस वर्कशाप में न केवल विकासशील देशों की अविकसित कृषि की मूलभूत समस्याओं पर ही ध्यान केंद्रित किया गया वरन् उसके समाधानों पर भी प्रमुखता से चर्चा की गयी। इस संबंध में कुछ नये माडल्स विकसित करने की दिशा में भि महत्त्वपूर्ण पहल हुई।
The Chief Advisor of ICN Group Prof. K.V.Nagaraj from India, the Senior Advisor & Sr. Editor of ICN Group Rakesh Lohumi from India, Prof. Pradeep Mathur(India), Advisor & Chief Consulting Edior of ICN Group, Tressari Savai Director Agriculture Thailand, Vijay Kumar Verma, the Group Editor ICN World from India ,Prof. Akhtar Haseeb(India), Ex VC & PVC AMU, Sr. Consulting Edior-ICN, Dr. Sushil Solomon(India), Ex. VC CSA Agriculture University Kanpur & Sr. Consulting Editor-ICN International, Prof Awadh Ram(India), Ex. VC MGKV Varanasi & Sr. Consulting Editor ICN, Dr. Ram Bhujel(Thailand),the Director Aqua Centre AIT Thailand & Sr. Consulting Editor ICN, Lt. Col. Nilesh S. Ingle, the Principal Rashtriya Military School & Consulting Editor, from Dholpur, Rajasthan India, Varaporn Suthipeth(Thaiand), Consulting Editor-ICN International from Thailand, David B. Shea (USA) ICN North America, Conrad Paparowa (Australia) ICN Oceania, Ghassan Aki (Brazil) ICN South America, Yiugeni (Ukraine/Russia) ICN Europe, Pieter Kmerman (Canada/Netherland) ICN North America, Marvin Sikota (Zambia) ICN Africa, Vinod Belani, Sr. Associate Editor-ICN International from Thailand, Jamal Abdullah Al Shamsi (UAE) ICN Asia, Christeen Thi (Vietnam) ICN Asia, Aphrodite Machopolou (Greece) ICN Europe, Max Robbynson (Indonesia) ICN Asia, Dr. Mashroom (Thailand) ICN Asia, Tho Sithi (Laos) ICN Asia, Mon(Thailand) ICN Asia, Cyrus Etminan (Germany), Sr. Associate Editor of ICN Europe, Prof. Masarrat Haseeb(India) Ex. Principal Scientist-CSIR & Consulting Editor-ICN, Dr. Neelima Garg (India) Principal Scientist & Head ICAR-CISH & Consulting Editor-ICN (Hony.), Dr. Bhola Nath Mishra (India),Convener, SJM & Sr. Consulting Editor-ICN Group, Dr. Sudhanshu Singh (India), Managing Editor-ICN Group, Dr. Upsham Goel(India), Chief Consulting Editor-ICN, Tarun Prakash Srivastava(India), Sr. Executive Editor-ICN Group, Dr. Shah Ayaz Siddiqui (India), Editor-in-Chief, ICN World, Prof. R.K. Yadav (India), the Dean Lakhimpur Campus Agriculture University Kanpur & Editor-ICN, Prof. Jaswant Singh(India), Member-Antarctica & Arctic Expedition & Editor-ICN, Barnali Bose( India), Editor-ICN World, M.S. Mazumdar(India), Editor-ICN Group, Mohammad Zaid(India), Editor-ICN Group, G.P. Sinha(India), Editor-ICN, C.P. Singh(India), Editor-ICN Group, Lidiya Myalkina(Russia), Executive Editor-ICN International, Dr. Shweta( India), Executive Editor-ICN, Dr. Shah Nawaz Siddiqui(India), Executive Editor-ICN Group & Hardik Murarka(India), Executive Editor-ICN Group participated in the program.
इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक राजीव सक्सेना ने कहा कि रूरल इंटरप्रिन्यूरशिप का माडल ही वैश्विक विकासका सपना पूरा कर सकता है।आई सी एन ने अपनी अंतर्राष्ट्रीय सोच व पहल का एक बार फिर सारी दुनिया को परिचय दिया और वसुधैव कुटुम्बकम का शंख फूँका।