हिंदी फिल्मों में बाहर के लोग भी आ सकते हैं : ओम पांडेय

लॉक डाउन कई कलाकारों के लिए भाग्यशाली भी साबित हो रहा हैं ।कोलकाता के अभिनेता ओम पांडेय पिछले कुछ महीने से हिंदी फिल्मों में संघर्ष कर रहे थे इस बीच उन्होंने फिल्मकार धीरज मिश्रा की फेसबुक पर फ़िल्म सरोजिनी के लिए चल रहे ऑडिशन का पता चला । उन्होंने मेल पर ही अपनी तस्वीर भेजी और कुछ दिन बाद ही फ़िल्म सरोजिनी के लिए चुन लिये गए। बतौर ओम उनके लिए ये बेहद खुशी का क्षण हैं क्योंकि इस फ़िल्म में वो रामायण की सीता यानी दीपिका चिखलिया के साथ दिखेंगे।

इस फ़िल्म के लेखक धीरज मिश्रा हैं और निर्देशक आकाश नायक, फ़िल्म सरोजिनी नायडू के जीवन के आस पास होनी वाली घटनाओं पर आधारित हैं। ये ओम की पहली हिंदी फ़िल्म होगी ऋतिक रोशन को अपना आदर्श मानने वाले ओम के अनुसार वो जानते हैं कि वहाँ पावँ जमाना इतना आसान नही हैं लेकिन ऐसे ढेरो उदाहरण हैं जब मुंबई से बाहर के लोगों ने रुपहले पर्दे पर अपना सिक्का जमाया हैं। फिलहाल उनका सारा ध्यान सरोजिनी के ऊपर हैं वो ढेर सारी किताबें पढ़ रह रहे हैं फ़िल्म की शूटिंग स्थिति सामान्य होने पर होगी।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts