विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रशांत फाउंडेशन ट्रस्ट ने 2000 पौधे लगवाये।

इटावा: प्रशांत फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक डॉ रिपुदमन सिंह का कहना है मनुष्य का सम्पूर्ण जीवन प्रकृति और पर्यावरण पर निर्भर है। पर्यावरण के संरक्षण, संवर्धन और विकास के लिए संकल्पित हो, कोई आवश्यक नहीं कि आप आज ही सब कुछ करे, लेकिन पर्यावरण संरक्षण को अपनी प्राथमिकता और कर्तव्यनिष्ठा से छोटे छोटे प्रयासों से हम सब अपना योगदान देने के लिए संकल्पित और प्रयासरत रहें! आइए  विश्व पर्यावरण दिवस मनाएं।आज विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रशांत फाउंडेशन ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ हेमन्त कुमार ने पौधे लगाकर जनमानस से अपील की कि वन, प्राकृतिक संपदा व संसाधन बचाएँ, वन्य जीवों का संरक्षण करें, पेड़ लगाएँ और पर्यावरण बचाएँ! क्योंकि पर्यावरण और प्रकृति पर ही आपका जीवन आश्रित है। आज विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रशांत फाउंडेशन ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत सिंह चौहान और मुख्य सचिव गौरव यादव व कौशलेंद्र यादव और जिला अध्यक्ष संजय कुमार व उपाध्यक्ष बृजेश कुमार और मीडिया प्रभारी हिमांशु जैन व अवनीश यादव और रिषभ यादव, सुमित , नितिन यादव, रुद्र प्रताप सिंह यादव, विमलेश कुमार के साथ मिलकर गांव- गांव जाकर आज विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रशांत फाउंडेशन ट्रस्ट ने 2000 पौधे लगवाये। प्रशांत फाउंडेशन ट्रस्ट का एक ही प्रयास है कि हर महीने करीब 1000 पौधे लगाकर पर्यावरण को बचाना है। सभी देशवासियों से अपील है कि सब लोग एक एक पौधा जरूर लगाएं। वैश्विक महामारी कोरोना से जहां एक ओर मानव जाति को क्षति पहुंची है तो दूसरी ओर मानव द्वारा अनियंत्रित प्रकृति दोहन पर लगी रोक से प्रकृति-विरोहण भी हुआ है। आइए इस विश्व पर्यावरण दिवस पर धरती मां द्वारा प्रदान किये गये प्राकृतिक उपहारों के दोहन को रोकने एवं उनके संरक्षण और संवर्धन हेतु संकल्पित हों। एक वृक्ष दस पुत्र समान वृक्षारोपण कार्य महान।वृक्ष धरा के आभूषण है करते दूर प्रदूषण हैं।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts