अथर्व फ़ाउंडेशन और हेमा मालिनी के नाट्यविहार कलाकेंद्र ने नृत्य महोत्सव के विजेताओं को किया सम्मानित

हेमा मालिनी के डांस एकेडमी के साथ साझेदारी में अथर्व फ़ाउंडेशन की एक और शानदार पहल जज़्बात व प्रतिभा को दर्शाने का सबसे बढ़िया माध्यम है  : सुनील राणे (अथर्व फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष) मुम्बई :  हेमा मालिनी द्वारा संचालित नाट्यविहार कलाकेंद्र ने अथर्व फ़ाउंडेशन की साझेदारी में बोरीवली में 24 जनवरी, 2020 को विभिन्न नृत्य विधाओं से सजी शाम का भव्य आयोजन किया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तर मुम्बई से बीजेपी के सांसद गोपाल चिन्नैया शेट्टी, मशहूर अभिनेत्री व सांसद हेमा मालिनी, विधायक व अथर्व फ़ाउंडेशन के…

Read More