होशियार सिंह, सब एडिटर, ICN दिल्ली
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आखिर 6 घंटे के लंबे इंतजार के बाद नई दिल्ली विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज नामांकन का अंतिम दिन था और केजरीवाल को नामांकन दाखिल करने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। दरअसल नामांकन का अंतिम दिन होने की वजह से आज नामांकन दाखिल करने वालों की भीड़ बहुत ज्यादा थी।जन सैलाब को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के पांच साल में हमने दिल्ली को सुधारने के लिए मेहनत की। शिक्षा, स्वास्थ्य,ओर बच्चों व बुजुर्गों ओर युवाओं के लिए हमने पूरी कोशिश की है।पत्रकारों से बातचीत में केजरीवाल ने कहा कि आज से पांच साल की यात्रा शुरू हो रही है। सभी दल मुझे हराने में लगे हैं। सभी पार्टियां मेरे खिलाफ एक हो गई हैं। रोड शो के दौरान केजरीवाल ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए 8 फरवरी को मतदान होगा। आम आदमी पार्टी एक बार फिर दिल्ली की सत्ता में वापसी के लिए पूरा जोर लगा रही है।