क्या ? नोरा को स्ट्रीट डांसर के एक सीक्वंस के लिए देने पड़े 20 रीटेक्स

जो नोरा फतेही की क्षमता के बारे में जानते हैं, उनके लिए यह विश्वास करना कठिन होगा कि नोरा ने रेमो डिसूजा की फिल्म स्ट्रीट डांसर 3 डी के इंट्रोडक्शन वाले डांस सीक्वंस में लगभग 20 टेक्स लिए। नोरा, जो कि वरुण धवन के साथ फिल्म में लीडिंग लेडी की भूमिका में हैं, उन्हें पूरी इंडस्ट्री में उनकी डांसिंग स्किल्स के लिए जाना जाता है। बाटला हॉउस के साकी-साकी और सत्यमेव जयते के दिलबर सॉन्ग जैसे बेहतरीन गाने देने के बाद इस बार वह स्ट्रीट डांसर में और बड़ा धमाका करने को तैयार हैं। ऐसे में फिल्म में उनका इंट्रोडक्ट्री डांस सीक्वंस है, जिसमें उन्होंने वरुण के साथ संवाद भी बोला है, और इसकी शूटिंग लंदन में फिल्म की शूटिंग के पहले दिन ही हुई थी।

नोरा कहती हैं कि शूटिंग खत्म होने के बाद रेमो सर ने बताया कि मैंने एक नया ही रिकॉर्ड बनाया है। अब तक किसी एक्टर को इस तरह के सीक्वेंस को शूट करने के लिए इतने रिटेक्स की जरूरत नहीं पड़ी है। और उस दिन जितने भी हार्ड ड्राइव वह लेके आये थे, सब मेरे शॉट्स से ही भर गए थे। आज सभी को वह पसंद आ रहा है, लेकिन यह इतना आसान नहीं था। मुझे इस सीक्वंस के लिए एक महीने तक प्रैक्टिस करनी पड़ी थी। लेकिन लंदन जाने से एक हफ्ते पहले कोरियोग्राफी और डांस स्टाइल बदल दिया गया था अचानक। मैं भी हैरान थी. क्योंकि मेरी टीम फिल्म में द रॉयल्स बेहतरीन डांसर है और उन्हें अपना बेस्ट देना था और निसंदेह वह सभी बेहतरीन डांसर्स हैं भी।

रेमो सर ने मुझे कहा कि वह पूरे डांस सीक्वंस को सिंगल टेक में ओके करना चाहते हैं। लेकिन मैं मेंटली इस बात के लिए तैयार नहीं थी। इस डांस स्टाइल में आर्म्स और कोर स्ट्रेंथ चाहिए था। हालांकि मुझमें वह स्ट्रेंथ है, लेकिन इसके बावजूद मुझे अपने कम्फर्ट ज़ोन से बाहर आना ही पड़ा। मेरे दिमाग में इस बात को लेकर डर था कि , मैं अटक जाऊंगी। चूँकि मैं नयी एक्टर हूँ, तो ऐसे भव्य सेट अप में काम करना आसान नहीं था। इस बात के प्रेशर में मैंने कई सारे रिटेक्स दिए। फिल्म की शूटिंग के दौरान यहां तक कि मेरी पीठ और गर्दन में चोट भी आ गई थी। और सीन करने से पहले मैं फिज़ियोथेरेपी सेशंस ले रही थी।

बता दें कि नोरा की यह फिल्म 24 जनवरी को रिलीज होने जा रही है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts