पूर्व सांसद जयाप्रदा भाजपा में शामिल, रामपुर से मिला टिकट

फिल्म अभिनेत्री व पूर्व सांसद जया प्रदा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गई। उन्होंने आज भाजपा के वरिष्ठ नेताओं भूपेंद्र यादव और अनिल बलूनी की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
जया प्रदा के भाजपा में शामिल होने के चंद घंटों बाद ही पार्टी ने उन्हें रामपुर संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार भी घोषित कर दिया है। अब उनका सामना सपा प्रत्याशी आजम खान से होगा। बता दें कि दोनों के बीच का आपसी कलह जगजाहिर है।उधर भाजपा में शामिल होने के बाद जयाप्रदा का भी ‘चौकीदार जया प्रदा’ नाम से ट्विटर एकाउंट बन गया है। जिसमें जया प्रदा ने भाजपा में शामिल होने को गर्व और सम्मान की बात बताते हुए कहा है कि उनके परिवार के वोट पीएम मोदी को जाएंगे।बता दें कि जयाप्रदा समाजवादी पार्टी से रामपुर सीट से दो बार सांसद रही हैं। सपा में शामिल होने से पहले वह तेलुगू देशम पार्टी की सदस्य थीं। वर्ष 1994 में फिल्म अभिनेता से नेता बने आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एनटी रामाराव उन्हें तेलगु देशम पार्टी में लाए थे। बाद में जया रामाराव का साथ छोड़कर तेलगु देशम के चन्द्रबाबू नायडु वाले गुट में शामिल हो गईं थी। 1996 में जया आन्ध्र प्रदेश से राज्यसभा पहुंची। बाद में चन्द्रबाबू से भी मतभेद होने पर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गई। 2004 और 2019 के लोकसभा चुनाव में जयाप्रदा सपा के टिकट पर रामपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ी और जीती भी। सपा से अमर सिंह को निकाले जाने के बाद जया प्रदा ने भी सपा छोड़ दी थी। 2014 के चुनाव में उन्होंने बिजनौर से राष्ट्रीय लोकदल के टिकट पर चुनाव लड़ा था पर हार गई थीं। अब वह भाजपा के टिकट पर रामपुर से फिर एक बार अपनी किस्मत आजमाने जा रही हैं। आज भाजपा में शामिल होने के अवसर पर जया प्रदा ने कहा कि मैंने दिल से भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन किया है। मेरा पूरा जीवन भाजपा के लिए समर्पित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में देश सुरक्षित है। उन्होंने भाजपा से जुड़ने को अपना सौभाग्य और गर्व का विषय बताया और कहा कि वे चाहे बॉलीवुड की दुनिया में रहीं, या राजनीति की दुनिया में, उन्होंने अपना काम पूरी ईमानदारी से किया। भाजपा में रहकर भी वह ईमानदारी से जनसेवा का काम करती रहेंगी।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts