विदेश सचिव गोखले अमेरिका के 3 दिवसीय दौरे पर

नई दिल्ली। विदेश सचिव विजय गोखले सोमवार से अमेरिका के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरे में वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन से द्विपक्षीय परामर्श व रणनीतिक सुरक्षा से जुड़े मामलों पर वार्ता करेंगे।
विदेश सचिव वॉशिंगटन डी.सी. में अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो व अमेरिकी कांग्रेस के नेताओं से मुलाकात करेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, गोखले अपने अमेरिकी समकक्ष अंडर सेक्रेटरी ऑफ स्टेट फॉर पॉलिटिकल अफेयर्स डेविड हेल व अंडर सेक्रेटरी ऑफ स्टेट फॉर आर्म्स कंट्रोल व इंटरनेशनल सिक्युरिटी एंड्रिया थॉम्पसन से क्रमश: द्विपक्षीय विदेश कार्यालय परामर्श व रणनीतिक सुरक्षा संवाद के दौरान बातचीत करेंगे। रवीश कुमार ने कहा कि द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा, प्रमुख विदेश नीति व सुरक्षा से संबंधित घटनाक्रमों पर विचार का आदान-प्रदान व साझा हित के मुद्दों पर समन्वय, ये नियमित उच्च स्तरीय संवाद तंत्र का हिस्सा हैं।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment