लखनऊ : 9 मार्च, 2019 की लखनऊ की शामे अवध केवल अपनी रंगीन खूबसूरती, तहज़ीब-ओ-तमद्दुन, नज़ाकत, नफासत और अपनी शीरी ज़ुबान के लिये ही नहीं वरन् डिजिटल मीडिया ग्रुप “आई.सी.एन.” के विजय पैराडाइज़ होटल के प्रांगण में “आई.सी.एन. एनुअल सेलीब्रेशन, 2019” के भव्य समारोह के लिये भी याद रखने योग्य है। यह एक ऐसा ऐतिहासिक इवेंट था जो न केवल लखनऊ बल्कि अंतर्राष्ट्रीय पटल पर भी अपनी भव्यता, जीवंतता एवं अपनी गरिमा के लिये अनेकों वर्ष तक याद रखा जायेगा।
“आई.सी.एन.” अर्थात “इंडियन सिटिज़न न्यूज़” के वर्ष 2019 के इस समारोह का प्रारंभ आई.सी.एन. ग्रुप के चेयरमैन आई०एच०सिद्दीकी, चीफ एडवाज़र प्रो०के०वी०नागराज, सीनियर एडीटर राकेश लोहुमी, आई.टी.आर.सी. के निदेशक प्रो० आलोक धवन, पटना विश्वविद्यालय के भूतपूर्व वाइस चांसलर प्रो०शंभू नाथ सिंह, महात्मा गांधी सेंट्रल विश्वविद्यालय, मोतीहारी के वाइस चांसलार प्रो० अनिल कुमार राय व आई.सी.एन. ग्रुप के सीनियर एक्जीक्यूटिव एडीटर तरुण प्रकाश श्रीवास्तव ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।
ग्रुप के सीनियर एक्जीक्यूटिव एडीटर तरुण प्रकाश श्रीवास्तव ने अपने स्वागत भाषण में देश के कोने-कोने से आये हुये पत्रकारों, ग्रुप के शीर्ष प्रबंधन व विचारक समूह व एवार्डीज़ का स्वागत करते हुये कहा कि आई.सी.एन.ग्रुप की स्थापना भारतीय पत्रकारिता के क्षेत्र में सकारात्मकता एवं ज़िम्मेदारी की कमी को महसूस करके की गयी। निहित स्वार्थों से युक्त वर्तमान मीडिया ने देश को मात्र कलर्ड सूचनाओं व समाचारों की मंडी बना कर रख दिया और किसी समाचार, तथ्य, घटना के नकारात्मक प्रभाव की चिंता न करके केवल ‘टी.आर.पी.’ बढ़ाने के उद्देश्य से तथाकथित ‘ब्रेकिंग न्यूज़’ ने समाज को बुरी तरह से ‘ब्रेक’ अर्थात विघटित कर दिया है। आई.सी.एन. किसी ब्रेकिंग न्यूज़ की नहीं वरन् ‘अवेकनिंग न्यूज़’ का हिमायती है और इसका उद्देश्य अपनी टीआरपी बढ़ाना नहीं वरन् राष्ट्रीय हितों की सुरक्षा करना एवं पत्रकारिता के वास्तविक मूल्यों को प्रतिष्ठित करना है। उन्होंने कहा कि जो कार्य आई.सी.एन. राष्ट्रीय हित में पत्रकारिता के माध्यम से कर रहा है, सामाजिक दायित्वों के पूर्ण निर्वहन का वही श्रेष्ठ कार्य अपने अपने क्षेत्र में अनेक व्यक्ति व संस्थायें भी कर रही हैं और उनका उद्देश्य भी संपन्न व सुसंस्कृत नवभारत का निर्माण है। आई.सी.एन. ऐसे सभी सच्चे भारतीयों व भारतीय संस्थाओं को राष्ट्र हित में अपना सहयोगी मानती है और उन्हें ह्रदय से सम्मान के योग्य समझती है। उन्होने बताया कि पिछले वर्ष आई.सी.एन. ने अपने ऐनुअल समारोह में ऐसे ही 72 व्यक्तियों व संस्थाओं का सम्मान किया था किंतु इस वर्ष यह संख्या 114 हो गयी है।
आई.सी.एन. के एडीटर इन चीफ डा० शाह अयाज़ सिद्दीकी ने आई.सी.एन. के अतीत, वर्तमान व भविष्य के विषय में बताते हुये कहा कि आई.सी.एन. एक ‘नाट फार प्रोफिट’ संस्था है तथा निष्पक्षता को सर्वोपरि मानने वाली संस्था किसी भी सरकारी सहायता को स्वीकार नहीं करती है। उन्होने बताया कि आई.सी.एन. ने अपनी विशिष्ट क्लब प्रणाली पर कार्य करते हुये हर क्षेत्र के प्रबुद्ध विशेषज्ञों को अपना सहयोगी नियुक्त किया है एवं विशेषज्ञों द्वारा ही उनसे संबधित क्षेत्र के समाचारों का संपादन कराया जाता है।
कार्यक्रम में किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय केवल वाइस चांसलर डा० एम. एल भट्ट जी, पटना विश्वविद्यालय के भूतपूर्व वाइस चांसलर प्रो० शंभू नाथ सिंह जी, महात्मा गांधी सेंट्रल विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रो० अनिल कुमार राय, सिटी मांटेसरी स्कूल के फाउंडर मैनेजर डा० जगदीश गाँधी जी, आई. टी.आर.सी. के निदेशक प्रोफेसर आलोक धवन जी, चंद्रशेखर आजाद युनिवर्सिटी आफ एग्रीकल्चर, कानपुर के वाइस चांसकर डा० सुशील सोलोमन, आर एम एल अवध यूनीवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो० मनोज दीक्षित आदि का शाल ओढ़ा कर स्वागत किया गया तथा उन्हें प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी क्षेत्र मे प्रोफेसर अवध राम, प्रोफेसर अलोक धवन, प्रोफेसर जसवंत सिंह, नन्दलाल शर्मा चेयरमैन SJVN, कुमार केशव MD LMRC, मेडिकल क्षेत्र में आई.आई.एम. की अध्यक्षा डा० रमा श्रीवास्तव जी, प्रो० जे.डी.रावत जी, प्रो० विवेक गोविला, डा० पी.के.गुप्ता, डा० वैभव खन्ना, डा० अनूप अग्रवाल, एडिशनल प्रो० संदीप साहू, एग्रीकल्चरल क्षेत्र में प्रो० आर.के.यादव, गनेश गौडा, राजीव सक्सेना, डिजास्टर मैनेजमेंट क्षेत्र में श्री आलोक कुमार सिंह,ला एंड आर्डर क्षेत्र में साइबर सिक्यूरिटी एंड सोशल मीडिया के एडिशनल एस.पी. राहुल श्रीवास्तव, एजुकेशनल क्षेत्र में डा० जगदीश गांधी, हेल्थ केयर क्षेत्र में प्रो०आर.एस.बेदी, डा० असद अब्बास, डा० प्रतिपाल सिंह, डा० विवेक कुमार गर्ग, प्रो० मोहम्मद अलीम सिद्दिकी, डा० अनुराग यादव, रुरल हेल्थ केयर क्षेत्र में डा० अशोक कुमार सिंह, डा० गायत्री सिंह, नर्सिंग क्षेत्र में शिमला स्थित शिवालिक नर्सिग इंस्टिटंयूट की प्रधानाचार्या डा० शमा लोहुमी, आल्टरनेट मेडिकल क्षेत्र में डा० अनुराग मिश्रा, डा० मुजीबुर्रहमान, अचीवर्स क्षेत्र में डिज़ास्टर रिस्क मैनेजमेंट के लिमका रिकार्ड होल्डर डा० कुमार राका, नारी सुरक्षा क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाली सत्या सिंह, स्क्वैड्रन लीडर (सेवा निवृत) राखी अग्रवाल, पैरामिलिट्री के जवानों के हित मे संघर्षरत जयहिंद सेवा संस्थान की अध्यक्षा भारती यादव, इंटरप्रिन्यूरशिप क्षेत्र में अहसन अयूब, मीडिया मैनेजमेंट क्षेत्र में आई.सी.एन.ग्रुप के सीनियर एक्ज़ीक्यूटिव एडिटर तरुण प्रकाश श्रीवास्तव, मैनेजिंग एडिटर डा० सुधांशु सिंह, चीफ कंसलटिंग एडिटर डा० उपशम गोयल, एडिटर क्षेत्र में एडिटर इन चीफ डा० शाह अयाज़ सिद्दिकी, एडिटर शिमला-चंडिगढ़ विजय कुमार वर्मा, एडिटर कोलकाता बरनाली बोस, एडिटर दिल्ली डा० मोहम्मद अलीम, एडिटर नार्थ ईस्ट एम.एस.मजूमदार, एडिटर इंटरनेशनल (यू.एस.ए.-इज़रायल) रिबाका ब्रिंड्ज़ा, एडिटर उत्तर प्रदेश सत्येंद्र सिंह, एडिटर ईटानगर डा० डेक्टर ईस, एडिटर उत्तराखंड अमित खोलिया, एक्ज़ीक्युटिव एडिटर लखनऊ-मुम्बई अमिताभ दीक्षित, डिप्टी एडिटर सुशांत कुमार सिंह, ब्रोडकास्ट जर्नलिज़्म क्षेत्र में एमिटि यूनिवर्सिटी के डा० सी.के.सिंह, एक्ज़ीक्युटिव एडिटर लोकसभा श्री सुमित सिंह,स्पोर्ट्स क्षेत्र में डा० मोहम्मद तारिक़, लाईफ स्किल क्षेत्र में शांतनु दास शर्मा एवं डा० संजय कुमार अग्रवाल, लीगल क्षेत्र में अशोक कुमार शुक्ला, दु्ष्यंत मैलानी, मोहम्मद शारिक सिद्दीकी एवं अंशुमान अस्थाना,फिल्म एवं साहित्य क्षेत्र में सुरेश ठाकुर, सी.पी.सिंह, प्रेक्षा एस अग्रवाल, ऐंकरिंग क्षेत्र में डा० शाज़िया इसरार व अखिल आनंद, फ़ोटोग्राफ़ी क्षेत्र में श्री कौशल कुमार अग्रवाल, ट्रेवल ब्लाग क्षेत्र में शौभिक बोस एवस देबांजना मैत्रा, रियल एस्टेट क्षेत्र में क्रिडाई अध्यक्ष दीपक कपूर, ओमेगा डेवेलपर एंड बिल्डर – आशीष गुप्ता, हाईड्स इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लि० – मोहम्मद ज़ैद, वी.जे. इंफ्रा प्राइवेट लि० – जुनैद जिलानी एवं विनोद कुमार सिंह, यूनाटेड बिल्डर्स – मोहम्मद जावेद, डेल डेवेलपर्स प्राइवेट लि० – तरुण गुप्ता, आर्कीटेक्चर क्षेत्र में विशाल माथुर एवं अंकुर श्रीवास्तव, मेडिकल जर्नलिज़्म क्षेत्र में डा० वरीजा सेठ, डा० अमिय त्रिपाठी एवं डा० प्रांजल अग्रवाल, सोशल वर्क एवं एन.जी.ओ. क्षेत्र में डा० मीनल खन्ना (सोसाइटी फार हाईवे ट्रामा एंड डिजास्टर मैनेजमेंट), डा० अनुराधा अग्रवाल (ज़रूरत बैंक), सैयद मोहन्मद बिलाल (सोशल वर्क), वर्षा वर्मा (एक कोशिश ऐसी भी), एप्रिसियेशन अवार्ड श्रृंखला में श्री अनूप सर्राफ (सी.ए.), डा० शाह नवाज़ सिद्दिकी, रवि अरोड़ा (फाइनेंशियल कंसलटेंट), अमरेश कुमार सिंह, डा० अशफाक अहमद, डा० रिपुदमन सिंह, डा० हेमंत सिंह, संपदा दत्ता, कमलेश पोद्दार, ब्युरो चीफ श्रृंखला में डा० समयुग भौमिक (वेस्ट बंगाल), डा० मौलिक चौहान (गुजरात), वत्सला भूसरि (दिल्ली), तहमीना रिज़वी (जम्मू एवं काशमीर), क्लिंसा कूरियन (केरल), बसंत तँवर (हरयाना), दीपक सिंह बिष्ट (उत्तराखंड), सोशल जर्नलिज़्म क्षेत्र में कौसर खान एवं डा० संचिता घटक, यंग जर्नलिस्ट श्रृंखला में तेजेश्वर सिंह राना, अमित कुमार पांडे, इरम फातिमा, डा० अभिषेक कुमार पांडे, सुभाषिसिंह व प्रज्ञा सिंह को सम्मानित किया गया।
तत्पश्चात पुस्तक विमोचन श्रृंखला में ‘जर्नलिज़्म इन डिजिटल इरा (पार्ट -1)’ एवं ‘ जर्नलिज़्म इन डिजिटल इरा (पार्ट -2) एवं सीनियर एक्जीक्यूटिव एडिटर तरुण प्रकाश श्रीवास्तव की पुस्तक ‘साइंस आफ मनी’ (इंगलिश वर्ज़न) काम लोकार्पण किया गया।
कार्यक्रम के अंतिम भाग में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ।