गाजियाबाद में बोले पीएम मोदी
गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के 50वें स्थापान दिवस पर आयोजित समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी ने सीआईएसएफ के पथ संचलन की सलामी ली. पीएम मोदी ने कहा कि स्वतंत्र भारत के सपनों को साकार करने में सीआईएसएफ एक महत्वपूर्ण इकाई है. 50 साल तक लगातार हजारों लोगों ने आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए इसे विकसित किया है, तब जाकर ऐसा संगठन बनता है.
सीआईएसएफ के 5वें बटालियन कैम्प में जवानों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि एक संगठन को सुरक्षा देना, जहां 30 लाख तक लोग आते हों, जहां हर चेहरा अलग हो, सबका व्यवहार अलग हो. ये काम किसी वीआईपी को सुरक्षा देने से कई गुना बड़ा काम है.
पीएम मोदी ने कहा कि देश में ही नहीं विदेश में भी जब मानवता संकट में आई है. तब सीआईएसएफ ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई है.
आपदाओं की स्थिति में भी आपका योगदान हमेशा से सराहनीय रहा है. केरल में आई भीषण बाढ़ में आपने राहत, बचाव के काम में दिन रात एक करके हजारों लोगों का जीवन बचाने में मदद की. वहीं एयरपोर्ट और मेट्रो में सुरक्षा सीआईएसएफ के समर्पण से ही संभव हो पाई है.
बता दें कि पीएम मोदी इंदिरापुरम में सीआईएसएफ के 5वें बटालियन कैम्प में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए.
प्रधानमंत्री ने यहां सीआईएसएफ अधिकारी सुधीर कुमार व जितेंद्र सिंह नेगी, एक इंस्पेक्टर एस. मुत्थुस्वामी और एक जवान आऱ, सूर्यराजा को सम्मानित किया.

**mitolyn**
Mitolyn is a carefully developed, plant-based formula created to help support metabolic efficiency and encourage healthy, lasting weight management.