उ.प्र. के राज्यपाल की सुरक्षा में 2 कंपनी 01 प्लाटून पीएसी और 168 पुलिसकर्मी तैनात : आरटीआई

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल की सुरक्षा के लिए 168 पुलिसकर्मी और 2 कंपनी 01 प्लाटून पीएसी की तैनाती है। इसके अलावा राज भवन में कुल 86 कर्मी काम करते हैं। यह जानकारी आरटीआई के तहत राज भवन, उत्तर प्रदेश के मुख्य सुरक्षा अधिकारी (सीएसओ) ज़फर अब्बास नकवी द्वारा दी गयी है।एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर ने आईपीएन को बताया कि नकवी द्वारा दी गयी सूचना के अनुसार 2 कंपनी 01 प्लाटून पीएसी तथा 168 पुलिसकर्मी उत्तर प्रदेश के राज्यपाल की सुरक्षा करते हैं। बताया कि पीएसी द्वारा राज भवन में गार्ड ड्यूटी की जाती है। सुरक्षाकर्मियों में 01 सीएसओ, 19 निरीक्षक, 10 उप निरीक्षक, 32 मुख्य आरक्षी तथा 64 आरक्षी हैं। इसके अतिरिक्त 14 कमांडो, अक्सेस कंट्रोल के लिए 10 कर्मी तथा 06 महिला पुलिसकर्मी के साथ एक्सरे मशीन के साथ 03 कर्मी हैं।पूर्व में नूतन द्वारा मांगी गयी एक अन्य सूचना में बताया गया था कि राज भवन में कुल 86 कर्मी काम करते हैं। इनमे एक प्रमुख सचिव, एक विशेष सचिव तथा एक विधि परामर्शी हैं। साथ ही 04 विशेष कार्याधिकारी, 04 निजी सचिव तथा अन्य सचिवालयीय सहायक हैं। इनके अलावा 01 शेफ, 1 स्टीवर्ड, 06 चालक, 03 वरिष्ठ अनुसेवक तथा 19 अनुसेवक हैं। इनके साथ 16 बेयरर, 05 सहायक बेयरर, 03 मेट, 02 कुक, 01 टेलर, 01 रजक तथा 05 सफाई कर्मी हैं।

Related posts

Leave a Comment