नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को छत्रपति शिवाजी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें सत्य और न्याय का योद्धा बताया। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, मैं छत्रपति शिवाजी महाराज को उनकी जयंती पर नमन करता हूं। सत्य और न्याय के योद्धा..वह एक आदर्श शासक और देशभक्त के रूप में परम पूजनीय हैं और गरीब और वंचितों द्वारा विशेष रूप से उनका सम्मान किया जाता है। जय शिवाजी।महाराष्ट्र सरकार के अनुसार, मराठा साम्राज्य के निर्माता के रूप में पहचाने जाने वाले शिवाजी का जन्म 1630 में आज ही के दिन पुणे के शिवनेरी किले में हुआ था।
मोदी ने छत्रपति शिवाजी को जयंती पर श्रद्धांजलि दी
