नई दिल्ली। पुलवामा अटैक के चलते मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा छिनने के बाद भारत ने पाकिस्तान को दूसरा झटका दिया है. भारत ने अब पाकिस्तान से निर्यात किए जाने वाले सामानों पर बेसिक कस्टम ड्यूटी को 200 फीसदी तक बढ़ा दी है. इस एक्शन के बाद अब पाकिस्तान को भारत की ओर से निर्यातित उत्पादों पर पहले से ज्यादा टैक्स देना होगा.भारत, पाकिस्तान को टमाटर, गोबी, चीनी, चाय, ऑयल केक, पेट्रोलियम ऑयल, कॉटन, टायर, रबड़ समेत 137 चीजों का प्रमुख रूप से निर्यात करता है. इसे अटारी-बाघा बॉर्डर के जरिए पाकिस्तान को निर्यात की जाती है. भारत के इस ऐतिहासिक फैसले से पाकिस्तान द्वारा भारत को निर्यात किए जाने वाले 48.8 करोड़ डॉलर के सामान पर असर पड़ सकता है.केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने ट्वीट किया, पुलवाम अटैक के बाद भारत ने पाकिस्तान को दिया गया मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा छीन लिया है. एमएनएफ स्टेटस छीने जाने के बाद पाकिस्तान एक्सपोर्ट किए जाने वाले सभी उत्पादों पर तत्काल प्रभाव से 200 प्रतिशत तक कस्टम ड्यूटी बढ़ाई जा रही है.बता दें कि भारत ने पाकिस्तान से 2017-18 में 48.8 करोड़ डॉलर का आयात किया था, जबकि 1.92 अरब डॉलर का निर्यात किया था. इससे पहले 2016-17 में दोनों देशों के बीच 2.27 अरब डॉलर का व्यापार हुआ था.कस्टम ड्यूटी और एमएनएफ दर्जा छिनने के बाद पाकिस्तानी कारोबारियों को अब ज्यादा आयात शुल्क दोना होगा. वहां के कारोबारियों का मुनाफा कम हो जाएगा. डब्ल्यूटीओ के सदस्य होने के नाते देश खुले व्यापार और बाज़ार से बंधे हैं, मगर एमएफएन के कायदों के तहत देशों को विशेष छूट दी जाती है.
पाकिस्तानी सामान पर 200 फीसदी कस्टम ड्यूटी बढ़ाई
