संस्कृति संकुल में शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि, कुलपति ने कहा-पूरा देश शहीदों के परिवारों के साथ
मोतिहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्रों, अध्यापकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के लिए संस्कृति संकुल में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इस अवसर पर कुलपति प्रो.अनिल कुमार राय ने अपने सम्बोधन में इस आतंकी हमले की कठोर शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि पूरा देश शहीद जवानों के परिवार के साथ है। आगे कहा कि भारत एक शांतिप्रिय देश है लेकिन ऐसे कायराना हरकतों को हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। ऐसी कायराना हरकतों का कठोरतम जवाब हमारी सेना ने पहले भी दिया है और आगे भी हमारे बहादुर जवान कायर आतंकियों को माकूल जवाब देंगे। इस घटना से विवि परिवार समेत पूरा देश शोकग्रस्त है। इस आतंकी घटना के विरोध में विद्यार्थियों ने विवि के ज़िला स्कूल स्थित अस्थायी परिसर से शहीद स्मारक तक कैंडल मार्च निकाला और शहीदों के सम्मान में नारे लगाए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यार्थी, अध्यापक, अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।