बैंकाक। थाईलैंड में 2014 में यिंगलक शिनावात्रा की असैनिक सरकार का तख्तापलट होने के बाद पहला राष्ट्रीय चुनाव 24 मार्च को होने वाला है। अधिकारियों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। तत्कालीन असैनिक सरकार को हटाने के बाद सेना ने संविधान में व्यापक बदलाव करते हुए सभी असंतुष्टों की आवाज पर रोक लगा दी। इसके अलावा नौकरशाही में सैन्य अधिकारियों को नियुक्त किया गया था। चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने 24 मार्च को चुनाव होने की जानकारी दी। इसके कुछ घंटे पहले ही देश के नरेश महा वजीरालोंगकोर्न ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया और चुनाव आयोग को चुनाव के लिए तारीख घोषित करने का जिम्मा सौंपा।
तख्तापलट के बाद थाईलैंड में पहला राष्ट्रीय चुनाव 24 मार्च को
