लखनऊ, २०.०१.२०१९: आज होटल क्लार्क्स अवध में सम्पन्न होने वाले “स्वास्थ्य एंव सौन्दर्य” का आयोजन किया गया जिसमें देश–प्रदेश से आये हुये अनेक चिकित्सक, दन्तरोग विशषज्ञ, सौन्दर्य विशेषज्ञ तथा योगाचार्य सम्मिलित हुए। इस समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया के कर कमलों द्वारा हुआ और उन्होंने इस कार्यक्रम में स्मारिका का विमोचन भी किया| बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ की महती आवश्यकता को चिन्हित करते हुए उन्होंने इस आयोजन के लिए साधुवाद दिया| जहाँ एक ओर लन्दन से आयी हुई डा0 नेहा राडिया चेहरे की झुर्रिया/झाइयां मिटाने के तरीके बताये…
Read More