दिल्ली में जाम की हालत बेहद खराब

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में प्रदूषण और जाम पर सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस अरुण मिश्रा की टिप्पणी ने आज बरबस सबका ध्यान खींच लिया। प्रदूषण मामले की एक नियमित सुनवाई के दौरान जस्टिस मिश्रा ने कहा कि अब दिल्ली रहने लायक नहीं रह गई है और जाम की हालत तो यह है कि आज मैं जज के शपथ ग्रहण समारोह को ही मिस कर जाता।जस्टिस मिश्रा ने सुनवाई के दौरान कहा, श्दिल्ली रहने लायक नहीं रह गई है। शुरू में दिल्ली मुझे आकर्षित करती थी पर अब नहीं। यहां बहुत प्रदूषण और ट्रैफिक जाम की समस्या है। आज तो हालत ये हो गए हैं कि मैं जज के शपथ ग्रहण समारोह की मिस करने वाला था।श् कलीजियम में शामिल जस्टिस मिश्रा की टिप्पणी राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के हालात को बयान करने वाली है। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट में आज जस्टिस दिनेश माहेश्वरी और जस्टिस संजीव खन्ना ने जज के तौर पर शुक्रवार को शपथ ली। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने दोनों जजों को पद की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह शीर्ष अदालत के अदालती कक्ष संख्या एक में आयोजित हुआ था। गौरतलब है कि शुक्रवार को भी राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में पीएम 2.5 का स्तर काफी खतरनाक स्तर पर पहुंच गया था। दिल्ली के लोधी गार्डन में पीएम 2.5 400 के पार पहुंच चुका था। कुछ दिन पहले तक राजधानी गैस चौंबर तक बन गई थी और लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment