बेटी नितारा संग अक्षय कुमार ने उड़ाई पतंग

मकर संक्रांति से पहले अक्षय कुमार ने बेटी के साथ पतंग उड़ाते हुए विडियो शेयर किया है। इस विडियो में अक्षय नितारा को लटाई थमाकर खुद पतंग उड़ा रहे हैं।
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना अपने बच्चों को लेकर काफी प्रोटेक्टिव हैं। जहां उनका बेटा आरव अब बड़ा हो चुका है, वहीं नन्ही बेटी नितारा अब भी मम्मी-पापा के सारा दुलार पा रही है। मकरसंक्रांति के मौके पर अक्षय कुमार के साथ पतंग उड़ा रही नितारा का एक क्यूट विडियो सामने आया है।मकर संक्रांति से पहले अक्षय कुमार ने बेटी के साथ पतंग उड़ाते हुए विडियो शेयर किया है। इस विडियो में अक्षय नितारा को लटाई थमाकर खुद पतंग उड़ा रहे हैं। जब अक्षय पतंग उड़ाने में मगन हैं तो नितारा लटाई को छोड़ देती हैं और अक्षय को पता भी नहीं चलता है। इस विडियो के साथ ही अक्षय ने सभी को मकरसंक्रांति की शुभकामनाएं भी दी हैं।बीते दिनों अक्षय कुमार और रजनीकांत स्टारर 2.0 ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया। इसके अलावा वह केसरी, गुड न्यूज, मिशन मंगल, हाउसफुल 4 और सूर्यवंशी में नजर आने वाले हैं।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment