भूमि त्रिवेदी – एक मधुर आवाज़ की सम्राज्ञी

प्रतिभाशाली युवा गायिका भूमि त्रिवेदी के मधुर गायन से श्रोता काफ़ी मत्रमुग्ध होते नज़र आ रहे हैं |  लोकप्रिय बॉलीवुड चार्ट बस्टर्स के आलावा उन्होंने कई गुजराती फिल्मों के लिए भी गाना गाया हैं । इन्होंने संजय  लीला भंसाली की फिल्म गोलियां की रासलीला: राम लीला में उत्साहित गीत, “राम चाहे  लीला” गाया और उसी के लिए कई पुरस्कार जीते। इस ग्रूवी नंबर ने न केवल लाखों दिल चुराए, बल्कि संगीत समीक्षकों से महत्वपूर्ण सराहना भी हासिल की। शाहरुख खान-माहिरा खान अभिनीत फिल्म रईस से भूमि  ने सुखविंदर सिंह के साथ एक और हिट नंबर उड़ि उड़ी उड़ी…

Read More