आम जनता को झटका, अब आधार अपडेट करवाना हुआ महंगा

नई दिल्ली। आम जनता के लिए एक जरुरी खबर है। अब आपको आधार कार्ड में अपना नाम या पता अपडेट करवाने के लिए अधिक पैसे खर्च करने होंगे। दरअसल, यूआईडीएआई ने नई अधिसूचना जारी करते हुए आधार में बदलाव करने पर लगने वाली फीस को बढ़ा दिया है। जिसके तहत अब बॉयोमिट्रिक अपडेट के लिए 100 रुपये और पता व फोन नंबर बदलवाने पर 50 रुपये देने होंगे। ई-केवाईसी या ए-4 साइज के पेपर पर आधार के कलर प्रिंटआउट के लिए उपभोक्ताओं को 30 रुपए देने होंगे। साथ ही यूआईडीएआई ने कहा कि अगर कोई भी इससे ज्यादा शुल्क चार्ज करता है तो वह गैर-कानूनी है। यह बढ़ी हुई फीस 1 जनवरी 2019 से लागू हो गई है।आपको बता दें कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने आधार कार्ड की गोपनीयता देखते हुए इसके बैंक और टेलिकॉम कंपनियों द्वारा इसका उपयोग करने पर रोक लगा दी थी। जिसके बाद अब केन्द्र सरकार ने इसे कानून का रूप देने के लिए प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट और भारतीय टेलिग्राफ एक्ट में संशोधन को भी मंजूरी प्रदान कर दी थी।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment