दिशा पाटनी ने फिल्म भारत में बॉडी डबल करने से किया मना

ऐक्ट्रेस दिशा पाटनी जल्द ही फिल्म भारत में नजर आने वाली हैं। इसमें उनका ऐक्शन अवतार भी देखने को मिलेगा, जिसके लिए वह जमकर तैयारी भी कर रही हैं। इसके कई विडियोज भी उन्होंने सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ शेयर किए हैं।
इस बीच एक ऐसी खबर सामने आई है जो दिशा का अपने काम के प्रति समर्पण को दिखाती है।रिपोर्ट्स की मानें तो दिशा पाटनी को फिल्म भारत में ऐक्शन सीन्स के लिए बॉडी डबल का ऑफर दिया गया था। इस ऑफर को दिशा ने यह कहते हुए ठुकरा दिया कि वह सभी सीन खुद करेंगी। इसके बाद उन्होंने अलग-अलग तरह के ऐक्शन की ट्रेनिंग लेना शुरू कर दिया, जिसका रिजल्ट उनके सोशल मीडिया पर शेयर हुए विडियोज में देखा जा सकता है।वैसे फिटनेस को लेकर दिशा हमेशा ही सजग नजर आई हैं। डांस से लेकर रेग्युलर वर्कआउट के जरिए वह खुद को फिट बनाए रखती हैं। यही वजह है कि वह आज की तारीख में बॉलिवुड की सबसे सेक्सी ऐक्ट्रेस में से एक हैं।बता दें कि, फिल्म भारत में सलमान खान लीड रोल में हैं। उनके साथ कटरीना कैफ अहम किरदार निभाती नजर आएंगी। दिशा पाटनी को भी मूवी में खास किरदार सौंपा गया है। यह फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी।

Related posts