किम जोंग ने नये साल में अमेरिका को दी चेतावनी

प्योंगयांग। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने कहा है कि वह परमाणु हथियारों को नष्ट करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं लेकिन साथ ही अमेरिका को चेतावनी दी कि यदि वह उनके देश पर अपने प्रतिबंध बरकऱार रखता है तो उनका इरादा बदल भी सकता है।बीबीसी न्यूज के मुताबिक किम जोंग ने यह बात अपने नये साल के देश के नाम संबोधन में कही है। पिछले साल के भाषण के बाद उन्होंने अपने देश के संबंध दक्षिण कोरिया और अमेरिका के साथ बेहतर किये थे। उनके इस कूटनीतिक क़दम को अभूतपूर्व बताया जा रहा था। गौरतलब है कि श्री किम जोंग और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जून 2018 में परमाणु हथियार नष्ट करने को लेकर मुलाक़ात की थी लेकिन इसके अब तक कुछ ही परिणाम सामने आये हैं। इससे पूर्व वर्ष 2017 में उत्तर कोरिया द्वारा परमाणु मिसाइल के परीक्षण के बाद अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच विवाद काफी बढ़ गया था। उत्तर कोरिया का दावा था कि उसकी मिसाइल अमेरिका तक जा सकती है जिसके बाद दोनों के बीच युद्ध तक छिडऩे की बात हो रही थी। इसके बाद दोनों देशों के बीच शिखर बैठक की तिथि निर्धारित हुई।

Related posts

Leave a Comment