बेनजीर हत्याकांड: आईएसआई ने कहा, हत्या में लादेन का हाथ

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टों की हत्या के दस साल बाद खुफिया एजेंसी आईएसआई ने दावा किया कि इसके पीछे ओसामा बिन लादेन का हाथ था। रिपोर्ट के मुताबिक दो बार की प्रधानमंत्री बेनजीर को मरवाने की पूरी साजिश अल-कायदा के सरगना लादेन ने रची थी और हत्या से पहले उसने अपना ठिकाना अफगानिस्तान में बना लिया था। पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी ने पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को अपनी मां बेनजीर भुट्टो का हत्यारा करार दिया है। बिलावल ने पूर्व तानाशाह के ऊपर यह आरोप पाकिस्तान की दिवंगत पीएम बेनजीर की 10वीं पुण्यतिथि के अवसर पर लगाया। बिलावल ने आरोप लगाया कि मुशर्रफ ने मेरी मां को सीधी धमकी दी थी और कहा था कि उनकी सुरक्षा इस बात पर निर्भर करेगी कि उनके संबंध मुशर्रफ के साथ कैसे हैं। पीपीपी चेयरमैन ने दावा किया कि हत्या के दिन पूर्व सैन्य शासक द्वारा बेनजीर के सुरक्षा घेरे को हटा दिया गया।  आपको बता दें कि 10 साल पहले 27 दिसंबर, 2007 को एक चुनावी रैली के दौरान बेनजीर भुट्टो की हत्या कर दी गई थी। रैली पर गोली और बमों से हमला किया था, जिसमें 21 अन्य लोग भी मारे गए थे। आईएसआई के मुताबिक उनकी हत्या के लिए लादेन ने ही विस्फोटक मुहैया कराए थे। 2007 की एक खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक लादेन ने तत्कालीन राष्ट्रपति मुशर्रफ ने बेनजीर भुट्टो को मारने का आदेश दिया था। ऐंटी-टेररिजम कोर्ट ( एटीसी ) ने 31 अगस्त को बेनजीर की हत्या मामले में फैसला सुनाते हुए मुशर्रफ को भगोड़ा घोषित किया है। हालांकि, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के 5 कथित सदस्यों को सबूत के अभाव में छोड़ दिया गया। बेनजीर की सुरक्षा में लगे दो पुलिस अधिकारियों को 17 साल जेल की सजा सुनाई गई। इसके साथ ही मुशर्रफ की संपत्ति को जब्त करने के भी आदेश दिए गए।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts