जाधव मामले में पाक ने 130 करोड़ भारतीयों का किया अपमान : गुलाम नबी

नई दिल्ली। पाकिस्तान में पूर्व भारतीय नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी के साथ हुए अपमान लेकर पूरे देश में गुस्से का माहौल है। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने आज कहा कि जाधव की मां और पत्नी के साथ पाकिस्तानी अधिकारियों द्वारा जिस तरह से व्यवहार किया गया, वो 130 करोड़ भारतीयों का अपमान था। गौरतलब है कि जाधव जासूसी के आरोप में पाकिस्तान की जेल में बंद हैं। उनसे मुलाकात करने के लिए उनकी मां अवंती और पत्नी चेतना सोमवार को पाकिस्तान पहुंची थीं, मगर जिस तरह से यह मुलाकात हुई उसको लेकर कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। जाधव से उनकी मुलाकात तो हुई, मगर बीच में शीशे की दीवार थी। वहीं मुलाकात से ठीक पहले उनकी मां और पत्नी के कपड़े बदलवा दिए गए। उनकी बिंदी, झूमके और मंगलसूत्र तक उतरवा दिए गए। यहां तक कि पत्नी के जूते तो वापस भी नहीं किए गए। इसको लेकर देश भर में कड़ी निंदा हो रही है। आजाद ने इस संबंध में कहा, राजनीतिक मतभेदों से इतर जब देश के सम्मान की बात आती है और दूसरा देश हमारी माताओं व बहनों के साथ अपमान करता है तो यह बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राज्य सभा में विपक्ष के नेता आजाद ने यह भी कहा कि पाकिस्तान को जरूर जाधव की जिंदगी की जिम्मेदारी लेनी चाहिए, क्योंकि वह उनकी हिरासत में हैं। उन्होंने कहा कि वह बहुत कुछ कहना चाहते हैं, मगर कह नहीं सकते क्योंकि सरकार ने सतर्क किया है। इससे जाधव की रिहाई सुनिश्चित करने की प्रक्रिया में बाधा आ सकती है जिन्हें जासूसी के आरोप में पाकिस्तान में मौत की सजा सुनाई गई है। आजाद ने कहा कि अगर हम ज्यादा हो-हल्ला मचाएंगे तो जाधव के खिलाफ पाकिस्तान ने जो झूठे आरोप लगाए हैं, वो और भी समस्या पैदा कर सकते हैं। उन्होंने कहा, जो अनादर पाकिस्तान ने जाधव की मां और पत्नी के प्रति दिखाया है, वो दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने भारत की महिलाओं का अपमान किया है। पाकिस्तान सरकार को यह सुनिश्चित करना होगा कि वह इस तरीके से हमारे देश की महिलाओं का अपमान नहीं कर सकते हैं। आपको बता दें कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा इस संबंध में विस्तृत जानकारी दिए जाने के बाद अन्य विपक्षी सदस्यों ने भी सरकार का इस मुद्दे पर समर्थन किया है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts