विजय रूपाणी के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी समेत कई राज्यों के सीएम पहुंचे

गांधीनगर। गुजरात में विजय रुपाणी की अगुवाई वाली भाजपा की नई सरकार गांधीनगर में आज शपथ ली । रूपाणी के शपथग्रहण में शामिल होने के लिए पीएम मोदी पहुंच गए हैं। उनके अलावा भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी समारोह में मौजूद हैं। कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी पहुंचे हैं। इससे पहले अहमदाबाद एयरपोर्ट पर गर्मजोशी से पीएम मोदी का स्वागत किया गया। वहीं उन्होंने भी हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों की मौजूदगी देखने को मिली। गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण से पहले रुपाणी अपनी पत्नी अंजलि के संग पंचदेव मंदिर के दर्शन करने पहुंचे, जहां दोनों ने पूजा-अर्चना की। बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, भाजपा के वरिष्ठ नेता और राजग शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे।प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जीतू वाघानी ने कहा कई केंद्रीय मंत्रियों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है। ‘पार्टी की ओर से विभिन्न धर्मों के संतों और गुरुओं को भी आमंत्रित किया गया है। पार्टी सूत्रों ने कहा कि पिछली सरकार के अधिकांश वरिष्ठ नेता मंत्री परिषद की शपथ ले सकते हैं। विधानसभा चुनाव में पिछली सरकार के छह मंत्री पराजित हुए हैं। पार्टी ने 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा के हाल ही में संपन्न चुनाव में 99 सीटें जीती हैं। इस चुनाव में भाजपा को 2012 के चुनाव से 16 सीटें कम मिली हैं। कांग्रेस को उस समय 61 सीटें मिली थीं। इस बार कांग्रेस को 77 सीटों पर जीत हासिल हुई। रुपाणी और पटेल को 22 दिसंबर को भाजपा विधायक दल का नेता और उपनेता चुना गया।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts