हिमाचल प्रदेश के 13वें सीएम चुने गए जयराम ठाकुर

शपथ ग्रहण समारोह 27 दिसंबर को शिमला में होगा।

शिमला। ठाकुर प्रेम कुमार धूमल सरकार में पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री रह चुके हैं। इस बार सेराज से विधायक चुने गए। वो अब तक पांच बार विधायक चुने जा चुके हैं। जयराम ठाकुर हिमाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री होंगे। रविवार को उन्हें विधायक दल की मीटिंग में नेता चुना गया। नेता चुने जाने के बाद ठाकुर पार्टी के सीनियर लीडर्स के साथ गवर्नर आचार्य देवव्रत से मिले और सरकार बनाने का दावा पेश किया। शपथ ग्रहण समारोह 27 दिसंबर को शिमला में होगा। इससे पहले सीएम रेस में जेपी. नड्डा का नाम भी चल रहा था। लेकिन, कास्ट फैक्टर को देखते हुए ठाकुर को नेता चुना गया। हिमाचल में ठाकुर कम्युनिटी ज्यादा है और नड्‌डा ब्राह्मण हैं। बीजेपी के सामने सीएम की दिक्कत प्रेम कुमार धूमल के हारने की वजह से हुई थी। नरेंद्र सिंह तोमर ने ठाकुर के नाम का एलान किया। प्रेम कुमार धूमल ने ठाकुर के नाम का प्रस्ताव किया था।ऐसा पहली बार है जब कोई मंडी जिले से प्रदेश का मुख्यमंत्री बनेगा। जयराम ठाकुर के नाम का ऐलान पार्टी पर्यवेक्षक निर्मला सीतारमन और नरेन्द्र सिंह तोमर के साथ ही भाजपा कोर ग्रुप के सदस्य और आरएसएस नेताओं के बीच गहन विचार विमर्श के बाद हुआ। सीएम पद की रेस में जिन नामों की चर्चा थी वो थे- जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, केन्द्रीय स्वास्थ्यमंत्री जेपी नड्डा और शिमला से विधायक सुरेश भारद्वाज।बता दें कि सिराज में चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था कि उन्हें बड़ा पद दिया जाएगा.

Share and Enjoy !

Shares

Related posts