लालू को दोषी करार दिए जाने के बाद आरोप-प्रत्‍यारोप का दौर शुरू

लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद कांग्रेस ने कहा है कि इसके कारण राजद के साथ उसके गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

पटना: चारा घोटाले के एक मामले में राजद प्रमुख लालू यादव को विशेष सीबीआई अदालत द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद राजनीतिक प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है. लालू के समर्थक इस फैसले को लेकर नीतीश कुमार और पीएम मोदी पर निशाना साध रहे हैं. वहीं बिहार के उप मुख्‍यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि ‘अभी तो जेल जाने का सिलसिला शुरू हुआ है. आज चारा तो कल लारा.’देश के सबसे चर्चित घोटालों में से एक चारा घोटाले के और मामले में लालू यादव को दोषी करार दिए गए हैं. देवघर ट्रेज़री के मामले में दोषी करार दिए गए लालू यादव जेल पहुंच चुके हैं. 85 लाख के गबन के इस मामले में लालू यादव की किस्मत का फैसला अब 3 जनवरी को होगा. वहीं पूर्व मुख्‍यमंत्री जगन्‍नाथ मिश्रा इस मामले में बरी हो गए हैं.उपमुख्यमंत्री और लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया, ‘लालू जी जिस वर्ण और गरीबी में पैदा हुए और जिस संघर्ष के दम पर सत्ता के स्थापित गलियारों को अपने दमखम से हिलाया, वही सबसे बड़ा घोटाला है और वह उसी की सजा भुगत रहे हैं.’ तेजस्वी ने राजद कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि वे कोर्ट के फैसले का सम्मान करें. उन्होंने ट्वीट किया, सत्य को कोई नहीं हरा सकता. हमारी जीत होगी और जरूर होगी. अपना प्रेम और विश्वास बनाए रखें. तेजस्वी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘सत्ता तेरा जुल्म बहुत, तो हमारी भी तैयारी है. लालू जी के साथ खड़ा एक-एक बिहारी है.’ राजद नेता मनोज झा ने लालू को दोषी ठहराए जाने पर इसे ‘गंदी राजनीति’ और सीबीआई को अप्रत्यक्ष रूप से ‘पिंजरे का तोता’ करार दिया.कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि कानून अपना काम करेगा. पार्टी ने यह भी मांग की कि सुप्रीम कोर्ट की निगरानी वाले जांच दल से सृजन मामले की भी जांच कराई जानी चाहिए, क्योंकि पार्टी का मानना है कि चारा घोटाले और इस मामले का आधार एक ही है.

Share and Enjoy !

Shares

Related posts