कुलभूषण की मां और पत्नी से पाक में मुलाकात 25 को

नई दिल्ली। पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की कल यानी सोमवार को इस्लामाबाद में पत्नी और मां से मुलाकात होगी। जाधव की पत्नी और मां 25 दिसंबर को एक कमर्शियल फ्लाइट से मुलाकात के तय वक्त से कुछ पहले ही इस्लामाबाद पहुंचेंगी। मुलाकात के फौरन बाद वो भारत के लिए रवाना भी हो जाएंगी। इस मुलाकात के दौरान इंडियन हाईकमीशन का एक अफसर भी मौजूद रहेगा। इस अफसर का नाम पब्लिक नहीं किया गया है। बता दें कि जाधव इंडियन नेवी के एक रिटायर्ड अफसर हैं। पाक का दावा है कि जाधव को बलूचिस्तान से अरेस्ट किया गया था। पाक मिलिट्री कोर्ट ने उन्हें अशांति फैलाने और जासूसी करने के आरोप में फांसी की सजा सुनाई है। हालांकि, आईसीजे ने फांसी पर रोक लगा रखी है। जाधव की पत्नी और मां को पाकिस्तान ने महज 4 दिन पहले ही वीजा दिया है। पाकिस्तान ने पहले सिर्फ जाधव की माम को उनसे मुलाकात की मंजूरी दी थी। लेकिन, भारत के दबाव के बाद उनकी पत्नी को भी वीजा दिया गया। भारत ने जाधव के लिए कॉन्स्यूलर एक्सेस की भी मांग की थी। पाकिस्तान ने इसे यह कहते हुए ठुकरा दिया था जाधव जासूस है और इस तरह के मामलों में कॉन्स्यूलर एक्सेस नहीं दिया जा सकता। इस तरह की अफवाहें फैल रहीं थीं कि 25 दिसंबर को पत्नी और मुलाकात के बाद जाधव को जल्द फांसी दी जा सकती है। गुरुवार को प्रेस ब्रीफिंग में पाकिस्तान की फॉरेन मिनिस्ट्री के स्पोक्सपर्सन डॉक्टर मोहम्मद फैजल से इस बारे में सवाल किया गया था। उनसे पूछा गया कि क्या जाधव को जल्द फांसी दी जा सकती है? इस सवाल के जवाब में फैजल ने कहा था – मैं आपको भरोसा दिलाना चाहता हूं कि जाधव को जल्द फांसी दिए जाने का कोई खतरा नहीं है। हमने इंसानियत के आधार पर कमांडर जाधव की पत्नी और मां को उनसे मुलाकात की मंजूरी दी है। ये मुलाकात फॉरेन मिनिस्ट्री में होगी। जाधव की दया याचिका (मर्सी पिटीशन) पेंडिंग है। फैजल ने तब ये भी साफ कर दिया था कि मुलाकात के दौरान इंडियन हाई कमीशन का एक अफसर मौजूद रहेगा।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts