पीएम मोदी न कोई चुनाव हारे हैं, न आगे हारेंगे : अमर सिंह

फैजाबाद। समाजवादी पार्टी में कभी स्टार नेता रहे राज्यसभा सदस्य अमर सिंह ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया है। अमर सिंह आज फैजाबाद में थे। वह पूर्वांचल क्षत्रिय सम्मेलन में शामिल होने आए थे। राज्यसभा सदस्य अमर सिंह ने गुजरात के चुनाव परिणाम को लेकर बड़ा बयान दिया है। समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सदस्य बने अमर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न तो कोई चुनाव हारे हैं, और न ही अब कोई चुनाव हारेंगे। उन्होंने कहा कि गुजरात के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को बड़ी जीत मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात को देश का सबसे विशिष्ट राज्य बनाने के बाद ही देश की गद्दी संभाली थी। अमर सिंह ने कहा कि भगवान राम का भव्य मंदिर अयोध्या में ही बनेगा। इसका श्रेय भारतीय जनता पार्टी को ही मिलेगा। पार्टी अपने अभियान में सफल रहेगी।  उत्तर प्रदेश के बारे में उन्होंने कहा कि यहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार काफी अच्छा काम कर रही है। आठ महीने में ही काया पलटने लगी है।

Related posts

Leave a Comment