जम्मू-कश्मीर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, तीव्रता 4.5

भूकंप

 श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में सोमवार तड़के एक बार फिर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई है। पिछले कई दिनों से लगातार भूकंप के झटकों के कारण लोगों के बीच दहशत का माहौल है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार तड़के चार बजकर 28 मिनट पर भूकंप आया। इसकी गहराई सतह से 33 किलोमीटर थी। भूकंप की वहज से फिलहाल जान-माल के किसी नुकसान की खबर नहीं है।

बता दें कि शनिवार को भी शाम करीब सवा चार बजे प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.7 मापी गई। शनिवार को आए भूकंप का केंद्र लेह से 98 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में बताया गया। वहीं बीते गुरुवार को भी जम्मू-कश्मीर के लद्दाख समेत कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। गुरुवार को आए 5.1 तीव्रता के भूकंप का केंद्र भारत के उत्तर पूर्व क्षेत्र में स्थित थांग में था।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts