आई.एम.ए. भवन, मैं आई.एम.ए. का वार्षिक उत्सव मनाया गया

आई.एम.ए. का वार्षिक उत्सव

लखनऊ । रविवार की शाम आई.एम.ए. भवन, रिवर बैंक कालोनी मैं आई.एम.ए. का वार्षिक उत्सव मनाया गया, जिसमे डॉ. जे.डी. रावत सचिव आई.एम.ए. ने आई. एम.ए. के वर्ष भर की गतिविधियों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। इस वर्ष लखनऊ शाखा को यू.पी. आई.एम.ए. की तरफ से बेस्ट ब्रांच अवार्ड का सम्मान आई.एम.ए. यू.पी. के अध्यक्ष डॉ. ए.एम. खान द्वारा दिया गया, अध्यक्ष लखनऊ डॉ. पी.के.गुप्ता ने आये हुये अतिथियों का स्वागत किया तथा वर्ष 2017 मैं आई.एम.ए. के सामाजिक सरोकार एजेडा के अन्तर्गत किये गये बहुत से कार्यो की जानकारी अतिथियों को दी ।

आई.एम.ए. का वार्षिक उत्सव

इस अवसर पर मुख्य अतिथि स्वाति सिंह, कैबनेट मिनिस्टर यू.पी. विशिष्ट अतिथि केजीएमयू  कुलपति डॉ. एम.एल.बी. भट्ट ने तथा सी.एम.ओ. डॉ. जी.एस. बाजपेई ने, आई.एम.ए. की नयी डिरेक्टरी का लोकार्पण किया तथा आई.एम.ए. के डॉक्टर्स को विभिन्न अवार्ड केटेगरी मैं सम्मानित किया, जिसमे मुख्य रूप से डॉ. श्रद्धा सिंह, डॉ. विश्वजीत सिंह, डॉ. रुखसाना खान, डॉ. मीरा रस्तोगी, डॉ. रितु सक्सेना, डॉ. सरिता सिंह, डॉ. विनीता मित्तल, डॉ. ए. एच. पहवा, डॉ, प्रांजल अग्रवाल आदि शामिल थे अन्त मैं डॉ. सूर्यकान्त ने आये हुये अतिथियों का धन्यवाद किया तथा ग्रुप फोटो लिया ।

Related posts

Leave a Comment