बिना अनुमति रैली करने पर हार्दिक पटेल के खिलाफ केस दर्ज

हार्दिक पटेल

राजकोट ।  गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल और उनके सहयोगी तुषार नंदानी के खिलाफ बिना अनुमति रैली करने पर एक मामला दर्ज किया गया है। इन नेताओं पर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप है। राजकोट (पश्चिम) के निर्वाचन अधिकारी पीआर जानी ने मालवीय नगर पुलिस स्टेशन को लिखे अपने आवेदन में कहा है कि हार्दिक पटेल ने राजकोट में विगत 29 नवंबर, 2017 को बिना किसी की इजाजत लिए एक रैली की है।

जानी का आरोप है कि नंदानी ने वार्ड संख्या 8, 9 और 10 के पाटीदार निवासियों के लिए एक गेट-टुगेदर करने की अनुमति मांगी थी। लेकिन बाद में पता चला कि उसी दिन, उसी समय और उसी स्थान पर पाटीदार नेताओं ने महाक्रांति रैली कर डाली। इसलिए कानून-व्यवस्था में अड़चन का अंदेशा देखते हुए इस संबंध में उनके दो आवेदन रद कर दिए गए।

आवेदन खारिज होने के बाद भी हार्दिक पटेल ने उस रैली में 15 हजार लोगों को संबोधित किया। लिहाजा, इंस्पेक्टर एमडी चंद्रवैद्य ने कहा कि हार्दिक पटेल और अन्य के खिलाफ इस मामले में आईपीसी की धारा 143 और 188 के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने आगे की जांच के लिए रैली की वीडियो रिकॉर्डिंग भी मंगाई है।

Related posts

Leave a Comment