अयोध्या में ही बनना चाहिए राम मंदिर : शिवपाल सिंह

कानपुर। समाजवादी पार्टी में इन दिनों हाशिए पर चल रहे विधायक शिवपाल सिंह यादव ने अयोध्या के राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान किया है। कानपुर में एक वैवाहिक कार्यक्रम में पहुंचे शिवपाल सिंह यादव की अयोध्या के बारे में राय अब जुदा हो गई है।  समाजवादी पार्टी में कभी शीर्ष के नेता में शुमार शिवपाल सिंह यादव बीते दिनों मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन समारोह में भी नहीं आए थे। आज कानपुर में वैवाहिक कार्यक्रम में शिवपाल सिंह यादव ने अयोध्या के राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान दिया है। आज सपा नेता शिवपाल यादव एक कार्यक्रम के लिए कानपुर पहुंचे थे। शिवपाल यादव ने कहा कि धार्मिक नगरी अयोध्या में राम मंदिर ही बनाया जाना चाहिए। वहीं राम मंदिर बनाने के लिए उचित स्थान भी है। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी को सिर्फ चुनाव के दौरान राम मंदिर याद आता है, उसके बाद भूल जाते हैं। हम तो हमेशा उसको याद रखते हैं। इसके साथ ही कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के सोमनाथ मंदिर जाने पर भी उन्होंने बयान दिया। शिवपाल यादव ने कहा कि सब राजीव गांधी के जीवित रहते हुए सोचना चाहिए था। समाजवादी पार्टी में नेताजी के अखिलेश के पक्ष में खड़े हो जाने के बाद से शिवपाल ने अपनी अलग राह पकड़ ली है। इसकी शुरुवात उन्होंने मथुरा में की थी जहां बयान देकर उन्होंने अखिलेश यादव और उनकी पूर्ववर्ती सरकार को घेरने की कोशिश की थी। उन्होंने कहा था कि यदि अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह यादव को अध्यक्ष बने रहने दिया होता तो इस वर्ष हुए विधानसभा चुनाव में भी समाजवादी पार्टी की ही सरकार बनती।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts