पनीरसेल्वम ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की केविएट

दो पत्ती चुनाव चिन्ह का मामला
नई दिल्ली। तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम ने शुक्रवार को श्दो पत्तीश् प्रतीक के मामले में सुप्रीम कोर्ट में एक केविएट दाखिल की है। पनीरसेल्वम ने केविएट में सुप्रीम कोर्ट से अपील की है कि यदि दिनाकरण गुट चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ कोर्ट में याचिका दाखिल करता है, तो उस पर कोई आदेश पारित ना किया जाए।चुनाव आयोग ने शशिकला धड़े को तगड़ा झटका देते हुए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ईके पलानीसामी और उप मुख्यमंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम को एकीकृत अन्नाद्रमुक का चुनाव चिन्ह दो पत्ती दे दिया है। चुनाव आयोग ने गुरुवार को अपने 83 पेज के फैसले में कहा कि सत्तारूढ़ ईपीएस और ओपीएस समूह को अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के संगठन और विधायी दल का पूरा समर्थन हासिल है। आयोग ने कहा है कि ई.मधुसूदन और अन्य को अन्नाद्रमुक के तौर पर पहचान मिली है। यह तमिलनाडु और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में राज्य स्तरीय पार्टी है। चेन्नई में पलानीसामी ने इसे पार्टी का सबसे खुशहाल दिन करार दिया है। उन्होंने कहा कि हमें चुनाव चिन्ह मिल गया है। हम जल्दी ही आरके नगर विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रत्याशी पर फैसला करेंगे। गौरतलब है कि 31 दिसंबर से पहले ही यहां उपचुनाव हो जाने चाहिए। अन्नाद्रमुक के पार्टी मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं ने पटाखे छुड़ाए और मिठाइयां बांटीं। यह मामला पिछले साल दिसंबर में जे.जयललिता की मौत से खाली हुई सीट आरके नगर विधानसभा में उप चुनाव के समय से लंबित था।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts