अमेरिका ने म्यांमार में रोहिंग्या के खिलाफ हिंसा को बताया ‘नस्लीय संहार’

वाशिंगटन। अमेरिका ने कहा है कि म्यांमार में रोहिंग्या मुसलमानों के खिलाफ हिंसा ‘नस्ली संहार’ है। अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने कहा कि इन अत्याचारों को किसी भी तरह से उचित नहीं ठहराया जा सकता। उन्होंने हिंसा के लिए म्यांमार की सेना और स्थानीय तत्वों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि जिम्मेदार लोगों की जवाबदेही तय की जानी चाहिए। अमेरिकी सांसद और अधिकार समूह ट्रंप प्रशासन से आग्रह करते रहे हैं कि म्यामां में हिंसा को नस्ली संहार घोषित किया जाए। म्यांमार के रखाइन प्रांत में हिंसा के कारण छह लाख से अधिक रोहिंग्या भागकर बांग्लादेश में शरण ले चुके हैं।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts