धमतरी। नगर निगम क्षेत्र में इन दिनों कुत्तों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि लोग घरों से निकलने में डरने लगे हैं। गली मोहल्लों से लेकर मुख्य मार्गो में कुत्तों का झुंड आसानी से देखा जा सकता है। पिछले ही दिनों शहर के एक वार्ड में एक ही कुत्ते ने 7 लोगों को जख्मी कर दिया था। बता दें कि, पिछले कुछ सालों में नागपुर की एजेंसी को ठेका देकर आवारा कुत्तों की दो बार नसबंदी भी कराई गई लेकिन योजना असफल साबित हुई है। शहर में लगातार कुत्तों की तादात बढ़ती जा रही है, लेकिन अब तक निगम द्वारा कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया है। लोग हमेशा ही भयभीत रहते हैं , रात के अलावा दिन को भी वह डरे सहमे चलते हैं। मॉर्निंग वॉक में निकलने वाले सब अपने हाथों में लाठी लेकर चलते हैं कहीं कोई कुत्ता हमला कर दें। बहुत जल्द निगम क्षेत्र के डाग हाउस का प्रपोजल बनाकर भेजा जाएगा, ताकि शहरवासियों को इससे निजात मिल सके।
Related posts
-
September 8, 2024 ICN हिंदी Comments Off on जेयू: दो दिवसीय चंबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का हुआ शुभारंभ
जेयू: दो दिवसीय चंबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का हुआ शुभारंभ
ग्वालियर। भारत में चंबल क्षेत्र, विशेष रूप से उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में फैले... -
गर्मी के मौसम में रखें सेहत का ख्याल।
डॉ अनुरूद्ध वर्मा गर्मी का मौसम शुरु हो गया है और इसके साथ ही शुरू हो... -
सेल्फी : मनोरंजन या मनोरोग ?
डॉ. संजय श्रीवास्तव क्या आप सभी जानते है की एक ख़ास सर्वेक्षण के अनुसार अवसाद के...