कुत्तों के आतंक से शहर वासी सहमें

धमतरी। नगर निगम क्षेत्र में इन दिनों कुत्तों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि लोग घरों से निकलने में डरने लगे हैं। गली मोहल्लों से लेकर मुख्य मार्गो में कुत्तों का झुंड आसानी से देखा जा सकता है। पिछले ही दिनों शहर के एक वार्ड में एक ही कुत्ते ने 7 लोगों को जख्मी कर दिया था। बता दें कि, पिछले कुछ सालों में नागपुर की एजेंसी को ठेका देकर आवारा कुत्तों की दो बार नसबंदी भी कराई गई लेकिन योजना असफल साबित हुई है। शहर में लगातार कुत्तों की तादात बढ़ती जा रही है, लेकिन अब तक निगम द्वारा कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया है। लोग हमेशा ही भयभीत रहते हैं , रात के अलावा दिन को भी वह डरे सहमे चलते हैं। मॉर्निंग वॉक में निकलने वाले सब अपने हाथों में लाठी लेकर चलते हैं कहीं कोई कुत्ता हमला कर दें। बहुत जल्द निगम क्षेत्र के डाग हाउस का प्रपोजल बनाकर भेजा जाएगा, ताकि शहरवासियों को इससे निजात मिल सके।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts