मुख्यमंत्री योगी 19 को राजधानी लखनऊ में करेंगे चुनावी जनसभाएं

योगी आदित्यनाथ
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 19 नवम्बर को राजधानी लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी के महापौर पद की प्रत्याशी संयुक्ता भाटिया एवं पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में पश्चिम व कैण्ट विधानसभा क्षेत्रां में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इस दौरान योगी जनता से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे।
यह जानकारी देते हुए भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं लखनऊ नगर निगम चुनाव के प्रभारी अशोक कटारिया ने आईपीएन को बताया कि स्वच्छ लखनऊ, सुन्दर लखनऊ व विकसित लखनऊ के निर्माण के लिए भाजपा प्रत्याशियों को जनता का भारी समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभाओं कां लेकर आमजन व पार्टी कार्यकर्ताओ में उत्साह का वातावरण है। कटारिया ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 19 नवम्बर की शाम 5 बजे इ ब्लाक राजाजीपुरम एवं शाम 6 बजे कैण्ट विधानसभा के अन्तर्गत अवध चौराहे पर चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।

Related posts

Leave a Comment