अरुणाचल में भारत-चीन बॉर्डर पर 6.4 तीव्रता का भूकंप आया

भूकंप

अरुणाचल प्रदेश । भारत और चीन की सीमा पर शनिवार अल सुबह तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। यूएस जियोलॉजीकल सर्वे के अनुसार रिक्टर स्कैल पर इसकी तीव्रता 6.4 मापी गई है। भूकंप सुबह 4.4 बजे आया जिसका केंद्र भारतीय नगरों पासीघाट और तेजू से 240 किमी दूर स्थित है। वहीं चीनी मीडिया के अनुसार तिब्बत के नींगची से महज 57 किमी दूर 6.9 की तीव्रता का भूकंप आया है।

चीन के जिस इलाके में इस भूकंप का प्रभाव सबसे ज्यादा रहा वहां जनसंख्या काफी कम है। भूकंप का केंद्र अलोंग से 185 किलोमीटर, फासीघाट से 200 किलोमीटर, तेजू से 244 किलोमीटर और ईटानगर से 330 किलोमीटर दूर था। ये सभी अरुणाचल प्रदेश के शहरों हैं।फिलहाल इस भूकंप से किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं मिली हैं।

भूकंप का केंद्र भारत-चीन सीमा था, इसलिए सुरक्षा के लिहाज से पूरी जांच की जा रही है. भारतीय मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, भूकंप सुबह 4 बजकर, 4 मिनट पर आया था. भू-वैज्ञानिकों ने बताया कि भूकंप का केंद्र जमीन के अंदर 10 किलोमीटर की गहराई पर था.

Share and Enjoy !

Shares

Related posts