नींवा में मना वीरांगना ऊदा देवी का 160वाॅ बलिदान दिवस
इलाहाबाद। वीरांगना ऊदा देवी पासी की 160वीं शहादत दिवस पर उमरपुर नीवां में एक श्रद्वांजलि सभा एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत ऊदा देवी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित के साथ आरंभ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वन विभाग में कार्यरत वीरेन्द्र भूषण ने कहा कि आज दलित समाज को जागृत करने की आवश्यकता है। बगैर जागृत व शिक्षित हुये सफल हो पाना मुश्किल है। उन्होंने बताया कि ऊदा देवी ने 16 नवम्बर 1857 को लखनऊ में प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान भारतीय सिपाहियों की ओर से एक घंटे के भीतर लगभग 36 अंग्रेजों को मार गिराया। जिसका उल्लेख लंदन टाइम्स के तत्कालीन संवाददाता विलियम हावर्ड रसेल ने लडाई के समाचारों का जो डिस्पैच लंदन भेजा उसमें बतायाकि एक पुरूष वेशभूषा में अंग्रेजी सेना को भारी क्षति पहुंचाया है। उन्होंने वीरांगना ऊदा देवी की जीवनी पर विधिवत प्रकाश डाला। मुख्य वक्ता के तौर पर उपस्थित बीएसफोर के राष्ट्रीय अध्यक्ष परवेज अहमद राजू ने कहाकि पासी समाज का इतिहास वीरता से भरा हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि उदा देवी के बलिदान की गौरव गाथायें हमें देशभक्ति, त्याग, सम्मान व स्वाभिमान की प्रेरणा देती है। उनकी अप्रतिम अतुलनीय बलिदान की शौर्य गाथायें भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित किये जाने योग्य है।
विशिष्ट वक्ता के रूप में मौजूद पूर्व सूबेदार आरएल विजेता ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुये कहाकि हम सदियों से हो रहे शोषण व अन्याय से वाकिफ हैं। हमें ही इनके विरूद्ध आगे आकर लोहा लेना होगा। सामाजिक भेदभाव व अभावों में पली दलित समाज की बेटी वीरांगना ऊदा देवी ने देश के लिए अपने प्राण न्योक्षावर कर दिये। इससे दलित समाज ही नहीं बल्कि स्त्री समाज के साथ-साथ भारत राष्ट्र गौरवान्वित हुआ है। दलित समाज का इतिहास ही वीरता और संघर्षों का इतिहास रहा है। संगोष्ठी को एखलाक अहमद, बलराम आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन सुधीर ने किया। इस मौके पर श्याम लाल, पहलवान जी, रिग्गू, सिद्वार्थ, जगदीश, सुभाष मास्टर, सुरेन्द्र पासी, सुरंग भाई, प्रेम चन्द्र्र, बडेलाल, संतोष पासी, हेमराज, राजेश, मानसिंह, पप्पू, बुद्वू, मधुर श्याम आदि लोग उपस्थित रहें।