फिल्म के विरोध में देशभर में विरोध प्रदर्शन के दौर चल रहे है। इसी सिलसिले में 25 नवबंर को गुडगांव, 26 नवम्बर को पटना और 27 नवम्बर को लखनऊ में रैली आयोजित कर विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे।
नई दिल्ली। संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती को लेकर पूरे देश में काफी हंगामा मचा हुआ है। एक दिन पहले बेंगलुरु में हुए विरोध प्रदर्शन के बाद अब जयपुर में इसके खिलाफ आवाजें उठनी शुरु हो गई हैं। जयपुर में सर्व ब्राह्मण महासभा के सदस्यों ने पद्मावती के खिलाफ भारी विरोध शुरु कर दिया है। इस दौरान उन्होंने एक पत्र पर खून से हस्ताक्षर किया है। जिसे उन्होंने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड को भेजने का फैसला किया है। दूसरी तरफ राजपूत करणी सेना के संरक्षक लोकेंद्र सिंह कालवी ने कहा है कि हम लाखों की संख्या में इकठा होंगे। हमारे पूर्वजों ने अपने खून से इतिहास रचा है और हम ऐसे ही किसी को इसे धूमिल नहीं करने देंगे। हम 1 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान करते हैं। उन्होंने कहा कि करणी सेना फिल्म को किसी भी कीमत पर रिलीज नहीं होने देगी। राजपूत करणी सेना के ही महिपाल सिंह मकराना ने एक वीडियो बनाकर कहा है कि राजपूत कभी भी महिलाओं पर हाथ नहीं उठाते हैं लेकिन अगर जरुरत आ पड़ी तो हम दीपिका पर हाथ उठाने से भी नहीं चूकेंगे। जैसा कि लक्ष्मण ने सूर्पनखा के साथ किया था। बता दें कि राजपूत करणी सेना ने फिल्म पद्मावती पर प्रतिबंध लगाने को लेकर एक दिन पहले बेंगलुरु में भी विरोध प्रदर्शन कर फिल्म को रिलीज ना करने देने की धमकी दी है। लोकेन्द्र सिंह कालवी ने बुधवार को पत्रकार वार्ता में साफ चेतावनी देते हुए कहा था कि यह जो जौहर की ज्वाला है, बहुत कुछ जलेगा, रोक सको तो रोक लो। कालवी ने कहा कि फिल्म का प्रदर्शन रोकने के लिए राजपूत समाज किसी भी हद तक जा सकता है। उन्होंने कहा कि अहिंसा जरूरी है, लेकिन हिंसा मजबूरी है। कालवी ने बताया कि फिल्म के विरोध में देशभर में विरोध प्रदर्शन के दौर चल रहे है। इसी सिलसिले में 25 नवबंर को गुडगांव, 26 नवम्बर को पटना और 27 नवम्बर को लखनऊ में रैली आयोजित कर विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे। इधर पद्मावती में रानी पद्मिनी का भूमिका निभा रही दीपिका पादुकोण ने फिल्म को लेकर देश भर में हो रहे विरोध को लेकर साफ़-साफ़ शब्दों में कहा है कि अब उनकी इस फिल्म को कोई भी रोक नहीं सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि, एक महिला होने के नाते मैं इस फिल्म में काम कर गर्व महसूस कर रही हूं। ये कहानी दुनिया को अभी बताई ही जानी चाहिए।