थॉमस चांडी के इस्तीफे पर एनसीपी ने मांगा समय : पी विजयन

तिरुवनंतपुरम। केरल के परिवहन मंत्री थॉमस चांडी पर लगे भूमि अतिक्रमण के आरोप के बाद मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन पर दबाव बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस नेतृत्व वाली यूडीएफ और भाजपा चांडी के इस्तीफे की मांग कर रही है। लेकिन एनसीपी ने अभी अपना रुख साफ नहीं किया है। माना जा रहा था कि एनसीपी नेताओं के साथ मंत्रिमंडल की बैठक में कुछ फैसला होगा। लेकिन पी विजयन ने बताया कि बैठक में थॉमस चांडी के मुद्दे पर कोई बातचीत नहीं हुई। मुख्यमंत्री पी विजयन ने बताया, ‘मंत्रिमंडल ने थॉमस चांडी के मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं की है। आज मैंने थॉमस चांडी और एनसीपी के राष्ट्रीय महासचिव टीपी पीथांबरन से चर्चा की थी। एनसीपी अपने केंद्रीय नेताओं के साथ इस मुद्दे पर चर्चा करेगी और उसके बाद अपने निर्णय के बारे में हमें सूचित करेगी।Ó इसके साथ ही पी विजयन ने बताया कि केरल कैबिनेट ने देवसवम बोर्ड में आर्थिक समुदायों के पिछड़े लोगों के लिए आरक्षण को लागू करने का निर्णय लिया है। गौरतलब है कि अलपुझा जिले में लेक रिजार्ट में भूमि अतिक्रमण के आरोपों के चलते थॉमस चांडी के इस्तीफे की मांग बढ़ रही है। कांग्रेस नेतृत्व वाली यूडीएफ और भाजपा चांडी के इस्तीफे की मांग कर रही है। रविवार को केरल की बीजेपी इकाई ने राज्यपाल पी सदाशिवम से परिवहन मंत्री थॉमस चांडी को अयोग्य घोषित करने का अनुरोध किया है। साथ ही राज्य मंत्रिमंडल में मंत्री के तौर पर कामकाज करने से रोकने का अनुरोध किया है।

Related posts

Leave a Comment